15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटकी : 70 एकड़ में बनेगी मेडिको सिटी, टेंडर निकला

रांची : इटकी में मेडिको सिटी बनेगी, जहां एक ही कैंपस में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, सुपर स्पेशियालिटी सेंटर, फार्मास्यूटिकल कॉलेज से लेकर अायुष मेडिकल कॉलेज भी होंगे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीपीपी मोड पर इसे विकसित करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन (आरएफक्यू) जारी किया गया है. जिसमें विभिन्न कंपनियों से इस निविदा में भाग […]

रांची : इटकी में मेडिको सिटी बनेगी, जहां एक ही कैंपस में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, सुपर स्पेशियालिटी सेंटर, फार्मास्यूटिकल कॉलेज से लेकर अायुष मेडिकल कॉलेज भी होंगे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीपीपी मोड पर इसे विकसित करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन (आरएफक्यू) जारी किया गया है. जिसमें विभिन्न कंपनियों से इस निविदा में भाग लेने के लिए आवेदन मांगा गया है.

निविदा में भाग लेने की अंतिम तिथि पांच सितंबर है. मेडिको सिटी 70 एकड़ में डेवलप किया जायेगा. इसके लिए विभाग जमीन उपलब्ध करायेगी और पूंजी निवेश निजी कंपनियों को करना होगा. यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड में इसे विकसित किया जायेगा. बदले में सरकार 30 प्रतिशत मरीजों का इलाज अपने निर्धारित दरों पर करायेगी. वहीं मेडिकल सीटों में भी 30 प्रतिशत सीट राज्य सरकार ने अपने लिए आरक्षित कराने की शर्त्त रखी है. सरकार इसे पूर्वी भारत का मेडिकल हब के रूप में विकसित करना चाहती है. मेडिको सिटी विकसित करने के लिए विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय कंपनी अर्नेस्ट एंड यंग को कंसलटेंट बनाया गया है.

कैंसर अस्पताल के लिए टाटा ट्रस्ट की टीम कल आयेगी

रांची. टाटा ट्रस्ट रांची में कैंसर अस्पताल खोलेगा. टाटा ट्रस्ट द्वारा राज्य सरकार से 23.5 एकड़ जमीन मांगी गयी है. राज्य सरकार द्वारा टाटा ट्रस्ट को तीन साइट का विकल्प दिया गया है, जिसमें रिनपास, इटकी टीबी अस्पताल व ब्रांबे है. टाटा ट्रस्ट की टीम जमीन देखने सोमवार को रांची आयेगी. इसके बाद तय हाेगा कि कैंसर अस्पताल कहां खोलना है. बताया गया कि रिनपास के पास 345 एकड़ जमीन है, जिसमें 23.5 एकड़ टाटा ट्रस्ट के लिए चिह्नित किया गया है. पर अंतिम रूप से निर्णय तब होगा, जब टाटा के एक्सपर्ट एक बार वहां जाकर स्थल निरीक्षण करेंगे.

1. लॉट ए-26.11 एकड़ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

100 सीट एवं 500 बेड का मल्टी स्पेशियालिटी अस्पताल होगा

30 प्रतिशत बेड झारखंड सरकार द्वारा चयनित मरीजों के इलाज में रिम्बर्स होगा.

अन्य मरीजों को इलाज में बाजार दर के हिसाब से सेवा मिलेगी

एडमिशन का 30 प्रतिशत सीट स्टेट कोटा के लिए आरक्षित होगा.

छह वर्षों तक सरकार राजस्व का पांच प्रतिशत लेगी और इसके बाद 10 प्रतिशत.

2. लॉट बी 1 -20 एकड़ मेडिकल एजुकेशन

हब

नर्सिंग कॉलेज (बीएससी नर्सिंग-100 सीट, एएनएम-30 सीट, जीएनएम-40 सीट, एमएससी नर्सिंग)

फार्मास्यूटिकल कॉलेज(बी.फार्मा-60 सीट, एम. फार्मा-30 सीट)

पारा मेडिकल कॉलेज (डीएमएलटी, डीएमआरटी, डीसीसीटी, डीपीटी, डीआइपी आइसीयू टेक, डीआइपी इमरजेंसी एंड फर्स्ट एड, ओटी टेक, डीआइपी डायलिसिस टेक)

30 प्रतिशत सीट स्टेट कोटा के लिए आरक्षित होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें