डॉ सिंह ने बताया कि दूरस्थ शिक्षा के तहत प्रथम चरण में कला व वाणिज्य के विषयों की स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर पढ़ाई होगी. यूजीसी के नये रेगुलेशन के मुताबिक वोकेशनल व प्रोफेशनल विषयों की पढ़ाई इस केंद्र के माध्यम से नहीं होगी. उन्होंने बताया कि केंद्र की स्थापना के लिए कार्यालय सेटअप शीघ्र कर लिया जायेगा. वहीं जिन-जिन विषयों की पढ़ाई आरंभ करनी है, उसके लिए सिलेबस आदि बनाने, नामांकन मापदंड, कोर्स शुल्क आदि तय करने के लिए सलाहकार समिति की बैठक बुलायी जायेगी.
Advertisement
रांची विवि में 2018-19 से दूरस्थ शिक्षा आरंभ होगी
रांची : रांची विश्वविद्यालय में सत्र 2018-19 से दूरस्थ शिक्षा अारंभ होगी. विवि अनुदान आयोग ने रांची विवि को नये रेगुलेशन के मुताबिक दूरस्थ शिक्षा आरंभ करने के लिए आवेदन देने का निर्देश दिया है. यूजीसी ने विवि को वर्ष 2017 में केंद्र आरंभ करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लेने काे भी […]
रांची : रांची विश्वविद्यालय में सत्र 2018-19 से दूरस्थ शिक्षा अारंभ होगी. विवि अनुदान आयोग ने रांची विवि को नये रेगुलेशन के मुताबिक दूरस्थ शिक्षा आरंभ करने के लिए आवेदन देने का निर्देश दिया है. यूजीसी ने विवि को वर्ष 2017 में केंद्र आरंभ करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लेने काे भी कहा है. दूरस्थ शिक्षा केंद्र के निदेशक डॉ पीके सिंह के अनुसार रांची विवि में मोरहाबादी स्थित मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट अॉफ कंपरेटिव लिटरेचर एंड नेशनल इंटीग्रेशन भवन के ऊपर तल्ले में चलेगा.
उल्लेखनीय है कि रांची विवि में वर्ष 2012 में दूरस्थ शिक्षा आरंभ करने के लिए यूजीसी के पास प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन यूजीसी ने वर्ष 2013 में प्रस्ताव यह कह कर वापस कर दिया था कि जब तक यूजीसी नया रेगुलेशन नहीं बना देता है, तब तक नया केंद्र नहीं खुलेगा. इसके बाद राज्य सरकार के निर्देश के बाद विवि ने प्रस्ताव बनाने तथा राज्य सरकार व यूजीसी के साथ मिल कर दूरस्थ शिक्षा आरंभ करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए डॉ पीके सिंह को सात नवंबर 2014 को निदेशक बनाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement