30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ रतन कुमार दत्ता नहीं रहे

रांची: रिम्स के फार्माकोलॉजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष सेवानिवृत्त डॉ रतन कुमार दत्ता (89 वर्ष) का निधन सोमवार की सुबह आर्किड अस्पताल में हो गया. डॉ दत्ता रिम्स के फार्माकोलॉजी विभाग से 1984 में सेवानिवृत्त हुए थे. पूरे ईस्ट जोन के फार्माकोलॉजी विभाग में उनकी सेवाएं उल्लेखनीय रही हैं. बिक्री से पूर्व दवा की जांच […]

रांची: रिम्स के फार्माकोलॉजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष सेवानिवृत्त डॉ रतन कुमार दत्ता (89 वर्ष) का निधन सोमवार की सुबह आर्किड अस्पताल में हो गया. डॉ दत्ता रिम्स के फार्माकोलॉजी विभाग से 1984 में सेवानिवृत्त हुए थे. पूरे ईस्ट जोन के फार्माकोलॉजी विभाग में उनकी सेवाएं उल्लेखनीय रही हैं. बिक्री से पूर्व दवा की जांच करनेवाली समिति के वह प्रमुख सदस्य भी रह चुके थे.

उन्होंने इंग्लैंड से पीएचडी की थी. उन्हें गोल्ड मेडल भी मिला था. ब्लड प्रेशर की दवा बीटाब्लाकर की शोध करनेवाली टीम के वह सदस्य भी रह चुके थे. चिकित्सकों में उनकी एक अलग पहचान थी. वे मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्ति थे. उनसे शिक्षा ग्रहण करनेवाले कई चिकित्सक आज देश-विदेश की चिकित्सा जगत में परचम लहरा रहे हैं. मेडिकल विद्यार्थी उन्हें आदर व सम्मान की नजर से देखते थे. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को हरमू मुक्तिधाम में किया गया. डॉ रतन कुमार दत्ता प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता के पिता थे. अंतिम संस्कार में चिकित्सक, प्रभात खबर के कर्मी एवं बंगाली समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए.

आइएमए ने शोक जताया
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, झारखंड ने डॉ रतन कुमार दत्ता के निधन पर शोक प्रकट किया है. आइएमए के राज्य सचिव डॉ शेखर चौधरी काजल ने कहा है कि झारखंड चिकित्सा शिक्षा से जुड़े लोगों ने एक विशिष्ट व्यक्तित्ववाले चिकित्सक को खो दिया है. डॉ दत्ता के निधन की सूचना मिलते ही आइएमए से जुड़े चिकित्सकों में शोक की लहर दौड़ गयी. डॉ पीजी सरकार, डॉ एसके पाल, डॉ सुरेश देबुका, डॉ आरएस दास व डॉ सिद्धार्थ मुखर्जी ने भी शोक प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें