Advertisement
पेंशन के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारी अब कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
रांची : राज्य में सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मी अब सेवानिवृत्ति लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. राज्य में ई-पेंशन सेवा शुरू करने के मुद्दे को लेकर राज्य के विकास आयुक्त अमित खरे ने झारखंड की प्रधान महालेखाकार मौसमी राय भट्टाचार्या के साथ बैठक की. वित्त सचिव ने बताया कि एक सितंबर से राज्य सरकार […]
रांची : राज्य में सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मी अब सेवानिवृत्ति लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. राज्य में ई-पेंशन सेवा शुरू करने के मुद्दे को लेकर राज्य के विकास आयुक्त अमित खरे ने झारखंड की प्रधान महालेखाकार मौसमी राय भट्टाचार्या के साथ बैठक की. वित्त सचिव ने बताया कि एक सितंबर से राज्य सरकार ई-पेंशन सेवा शुरू कर रही है. इसके लिए निकासी और व्ययन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मी इंप्लायज पोर्टल पर लॉगिन कर अपना विवरण ऑनलाइन भर सकेंगे. इसको डीडीओ के पास भेजा जायेगा. डीडीओ समीक्षा के बाद आवेदन स्वीकृति पदाधिकारी को भेज देंगे. स्वीकृति पदाधिकारी प्रपत्र सही पाये जाने पर महालेखाकार को अग्रसारित कर देंगे. महालेखाकार इसका ऑनलाइन पीपीओ निर्गत कर सकेंगे.
15 दिनों में करना है आवेदन का निबटारा
सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मियों के आवेदन को 15 दिनों के अंदर निबटाना है. इसकी एक कॉपी वित्त विभाग के पास भी जमा होगा. शुरू में महालेखाकार कार्यालय को ऑनलाइन डाटा के साथ-साथ सेवा पुस्तक व ऑनलाइन भरे हुए प्रपत्र को डाउलोड कर उसकी हस्ताक्षरित प्रति स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी जायेगी.
सुदूरवर्ती क्षेत्रों में प्रज्ञा केंद्र में भी होगी सुविधा
सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पदस्थापित इस सुविधा का लाभ प्रज्ञा केंद्र से भी उठा सकेंगे. वहां भी ई-पेंशन का फॉरमेट उपलब्ध रहेगा. पेंशन आवेदन की स्थिति की जानकारी कर्मी को उनके मोबाइल पर मिलती रहेगी. प्रत्येक जिले में एडीएम स्तर के पदाधिकारी को अगस्त में प्रशिक्षण दिया जायेगा. एक सितंबर से पूर्व का आवेदन हार्ड कॉपी से ही भरा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement