28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिन में ही हो गयी है सामान्य से ज्यादा बारिश, खेतों में लबालब पानी, किसानों के चेहरे खिले

रांची : पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से शहरी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लेकिन किसानों के चेहरे पर खुशी दिख रही है. लगातार बारिश से खेतों में लबालब पानी हो गया है. तेज बारिश में भी किसान रोपा कर रहे हैं. पिछले चार दिनों की बारिश से ही राज्य में बारिश […]

रांची : पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से शहरी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लेकिन किसानों के चेहरे पर खुशी दिख रही है. लगातार बारिश से खेतों में लबालब पानी हो गया है. तेज बारिश में भी किसान रोपा कर रहे हैं. पिछले चार दिनों की बारिश से ही राज्य में बारिश सामान्य से अधिक हो गया है.
राज्य में 25 जुलाई तक 467 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. इसकी तुलना में यह 492 मिमी हो गयी है. चार दिन पहले राज्य करीब 25 फीसदी बारिश की कमी झेल रहा था. लगातार हुई बारिश से यह सामान्य से पांच फीसदी अधिक हो गया है. पिछले 24 घंटे में पूरे राज्य में सबसे अधिक बारिश पंचेत में हुई. यहां करीब 191 मिमी बारिश हुई.
रांची में 71 मिमी बारिश : पिछले चार दिनों से राज्य के करीब हर जिले में बारिश हो रही है. पिछले तीन दिनों की तुलना में मंगलवार को राजधानी में सबसे अधिक बारिश हुई. यहां मंगलवार को 71 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी. जमशेदपुर में 34 तथा डालटेनगंज में 51 मिमी बारिश हुई.
आज भी बारिश का अनुमान : मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर बुधवार को भी सक्रिय रहने का पूर्वानुमान किया है. विभाग के निदेशक बीके मंडल के अनुसार पश्चिमी, उत्तरी और मध्यम झारखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. यहां 70 से लेकर 120 मिमी तक बारिश का अनुमान है. राजधानी में भी 26 और 27 जुलाई को कहीं-कहीं हल्की और कहीं-कहीं मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है.
सीएम ने सभी डीसी को दिया निर्देश
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में हो रही भारी बारिश को देखते हुए सभी जिलों के उपायुक्तों को युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाने का निर्देश दिया है. साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव को इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें