रांची: सरकार ने संजीवनी घोटाले के आरोपी सीआइ अनिल कुमार का तबादला रद्द कर दिया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 29 जून को संजीवनी बिल्डकॉन घोटाले के आरोपी अंचल निरीक्षक अनिल कुमार का पेटरवार से रांची तबादला किया था, लेकिन विभाग ने उनके मामले की समीक्षा की. इसके बाद उनका तबादला आदेश रद्द कर दिया और उन्हें वापस पेटरवार में योगदान देने का आदेश दिया.
जानकारी के मुताबिक अनिल कुमार रांची के नामकुम अंचल में पदस्थापित थे. इस दौरान उन पर गंभीर आरोप लगे थे. उन पर तुंबागुट्टू स्थित सेना की जमीन घोटाले को लेकर भी गंभीर आरोप हैं.
इन्हीं आरोपों की वजह से करीब छह माह पहले अनिल कुमार का तबादला पेटरवार किया गया था. विभागीय सूत्र बताते हैं कि उसने रांची तबादले के लिए उच्चाधिकारियों के पास अभ्यावेदन दिया था. जिसे आधार बनाते हुए सरकार ने छह महीने के अंदर ही उसका तबादला रांची करने का फैसला कर लिया था. अब तबादला रद्द होने के बाद वह वापस पेटरवार में योगदान करेंगे.