रांची. श्रम विभाग द्वारा मंगलवार को रांची के विभिन्न होटलों में काम कर रहे सात बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया. बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत श्रम विभाग एवं चाइल्ड लाइन के सहयोग से अलग-अलग होटलों में छापेमारी की गयी. वहां बाल मजदूर काम करते हुए पाये गये. बच्चों को मुक्त करा कर चाइल्ड […]
रांची. श्रम विभाग द्वारा मंगलवार को रांची के विभिन्न होटलों में काम कर रहे सात बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया. बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत श्रम विभाग एवं चाइल्ड लाइन के सहयोग से अलग-अलग होटलों में छापेमारी की गयी. वहां बाल मजदूर काम करते हुए पाये गये. बच्चों को मुक्त करा कर चाइल्ड लाइन को सौंपा गया. वहां से उन्हें परिजनों को सौंपा जायेगा.
अभियान दल द्वारा सालोपानी महतो को गंगा स्वीट्स ब्लॉक रोड, रातू, दीपक राय को अनिल भोजनालय शनि मंदिर के सामने से मुक्त कराया गया है. संजय सावर को अमित कर्मकार भोजनालय, जुगेश कुमार व मंटू कुमार को मनपंसद भोजनालय, प्रमोद कुमार तथा तिलेश्वर गंझू को मां भवानी रिंग रोड रोड रातू से मुक्त कराया गया.
अभियान दल में श्रम अधीक्षक दिनेश भगत, अनगड़ा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक जेम्स तिग्गा, तमाड़ के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, ओरमांझी के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोज कुमार व चाइल्ड लाइन के सदस्य शामिल थे.