जिसके बाद पूजा के लिए सैकड़ों महिला, पुरुष, युवक, युवतियों की भीड़ लग गयी. सायं पांच बजे भगवान जगन्नाथ स्वामी, बहन सुभद्रा, भाई बलराम के विग्रह को 30 फीट ऊंचे व नौ पहियावाले विशाल रथ पर सवार कर रथयात्रा निकाली गयी. श्रद्धालु रस्सा खींच कर रथ को जगन्नाथ मंदिर से शिवाला मंदिर तक ले गये. वहां महाआरती के पश्चात प्रसाद का वितरण कर रथ को वापस मंदिर परिसर लाया गया. रथयात्रा के दौरान राज परिवार की कल्पना कुमारी देवी उपस्थित थीं. इस अवसर पर किला परिसर में मेला भी लगा था. मेले में लोगों ने जम कर खरीदारी की.
Advertisement
आस्था : रातू महाराजा गढ़ में घुरती रथयात्रा संपन्न, जय जगन्नाथ से गूंजा क्षेत्र
रातू: रातू महाराजा गढ़ में आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी मंगलवार को घुरती रथयात्रा मंगलवार को संपन्न हुई. सुबह पांच बजे रातू जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया गया. जिसके बाद पूजा के लिए सैकड़ों महिला, पुरुष, युवक, युवतियों की भीड़ लग गयी. सायं पांच बजे भगवान जगन्नाथ […]
रातू: रातू महाराजा गढ़ में आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी मंगलवार को घुरती रथयात्रा मंगलवार को संपन्न हुई. सुबह पांच बजे रातू जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया गया.
वहीं डिस्को झूला, मौत का कुआं, सर्कस का भी लोगों ने आनंद उठाया. मेला में शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन ने पुलिस बल की तैनाती व सीएचसी ने स्वास्थ्य शिविर लगाया था. श्रीसाईं स्वयं सेवी संस्था के अखौरी नीरज कुमार, लल्लू, उमेश लोहरा सहित मेला को सफल बनाने में दामोदर मिश्रा, शत्रुघ्न साहू, बैजनाथ प्रसाद, देवा बहादुर, मुकेश बैठा, बाल किशोर बड़ाइक, बंधना उरांव, नलिन सिंह सहित अन्य ने भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement