28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा: खेलगांव की ओर से गुजरनेवाली बसों का कहर जारी, बस ने अज्ञात व्यक्ति को कुचला, डेढ घंटे रोड जाम

रांची/नामकुम : टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट के समीप बुधवार शाम सात बजे पप्पू नामक बस(जेएच 01 एजी-2197) की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बस रांची से दरभंगा जा रही थी. हादसे के बाद बस चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. कुछ लोगों ने बाइक से बस का पीछा किया. […]

रांची/नामकुम : टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट के समीप बुधवार शाम सात बजे पप्पू नामक बस(जेएच 01 एजी-2197) की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बस रांची से दरभंगा जा रही थी. हादसे के बाद बस चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. कुछ लोगों ने बाइक से बस का पीछा किया. पकड़े जाने के भय से बस चालक व खलासी हरातु (टाटीसिलवे) में गाड़ी खड़ी कर भाग निकले.
घटना से आक्रोशित लोगों ने आरा गेट के समीप सड़क जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा-बुझा कर रात 8.30 बजे जाम समाप्त कराया. टाटीसिलवे थाना प्रभारी रवींद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सड़क जाम करनेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
मृतक की नहीं हो सकी पहचान: हादसे में मृतक का सिर बुरी तरह से कुचल गया था, जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो पायी है.

पुलिस के अनुसार मृतक संभवत: मजदूर होगा, जो पैदल अपने घर लौट रहा था. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगाने का भी प्रयास किया, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया. लोगों का कहना था कि खेलगांव होकर जानेवाली बसें काफी तेज गति से चलतीं है, जिसकी वजह से आये दिन हादसे होते रहते हैं. लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर खेलगांव की ओर से गुजरनेवाली बसों की गति को नियंत्रित करने, ओवरटेकिंग रोकने व पुलिस बलों की तैनाती करने की मांग की है.

जाम की वजह से वाहनों की लगी लंबी कतार: जाम की वजह से रांची-पुरूलिया रोड, खेलगांव-टाटीसिलवे रोड, कांटाटोली चौक, सुजाता चौक व पटेल चौक पर वाहनों की कतार लग गयी. जाम समाप्त कराने में टाटीसिलवे थाना प्रभारी रवींद्र प्रसाद प्रसाद सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें