Advertisement
सड़क सुरक्षा को आंदोलन के रूप में लें : राज्यपाल
रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा कि सड़क सुरक्षा को आंदोलन के रूप में लें. इसे साप्ताहिक कार्यक्रम व सेमिनार के रूप में ही न लें, बल्कि आंदोलन खड़ा करें. अभियान चलायें. तभी हम अकाल मौत को रोक सकेंगे और अपने लक्ष्य तक पहुंच सकेंगे. अभिभावक बच्चों को उम्र से पहले मोबाइल व दोपहिया वाहन […]
रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा कि सड़क सुरक्षा को आंदोलन के रूप में लें. इसे साप्ताहिक कार्यक्रम व सेमिनार के रूप में ही न लें, बल्कि आंदोलन खड़ा करें. अभियान चलायें. तभी हम अकाल मौत को रोक सकेंगे और अपने लक्ष्य तक पहुंच सकेंगे. अभिभावक बच्चों को उम्र से पहले मोबाइल व दोपहिया वाहन न दें.
राज्यपाल शनिवार को डोरंडा स्थित इंजीनियर्स भवन में आयोजित सड़क सुरक्षा चुनौती व समाधान विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में बोल रहीं थी. द इंस्टीट्यूशन अॉफ इंजीनियर्स (इंडिया), झारखंड स्टेट सेंटर द्वारा आयोजित उक्त दो दिवसीय सेमिनार में राज्यपाल ने सड़क सुरक्षा से संबंधित स्मारिका का विमोचन भी किया. राज्यपाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा के समाधान को एजुकेशन में शामिल करें. सड़क सुरक्षा के लिए सब जगह प्रचार किया जाता है, लेकिन इसे जीवन में उतारा नहीं जाता है.
मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन सिन्हा ने कहा कि हर साल 12 लाख लोगों की जान सड़क दुर्घटना में जा रही है. 50 लाख लोग घायल हो रहे हैं. आज रोड सुरक्षा से संबंधित विभागों में कोर्डिनेशन का अभाव है. सारे विभागों के परस्पर तालमेल से इसे कम किया जा सकता है. इंजीनियर केवल अच्छी सड़क बनाने की जिम्मेवारी न निभायें, बल्कि दुर्घटना कम करने पर भी काम करें. इंटरनेशनल रोड के एडवाइजर व सीआरआरआइ नयी दिल्ली के पूर्व चेयरमैन डॉ पीके सिकंदर ने सड़क दुर्घटना व बचने के उपाय पर अपना प्रजेंटेशन रखा. उन्होंने बताया कि देश में दुर्घटना रोकने की दिशा में कई चुनौतियां हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ी कमी है. हेवी ट्रैफिक रोड में भी स्कूली बच्चों के चलने के लिए फुटपाथ नहीं है. सड़कों का एलाइमेंट सही नहीं है. अतिथियों का स्वागत इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन संजय सेन तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव एमआर कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement