10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम घोषित सुजय स्टेट, रितिका रांची टॉपर

रांची. सीबीएसइ ने शुक्रवार को एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम घोषित कर दिया. इसमें झारखंड के विद्यार्थियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. धनबाद का सुजय देव झारखंड टॉपर बना है. वहीं, रितिका रांची की टॉपर बनी है. रितिका को 241वां रैंक (सामान्य) मिला […]

रांची. सीबीएसइ ने शुक्रवार को एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम घोषित कर दिया. इसमें झारखंड के विद्यार्थियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. धनबाद का सुजय देव झारखंड टॉपर बना है. वहीं, रितिका रांची की टॉपर बनी है. रितिका को 241वां रैंक (सामान्य) मिला है. वहीं, सुजय को 105वां स्थान (668 अंक) मिला है. झारखंड से करीब 1200 विद्यार्थी सफल हुए हैं.

झारखंड के टॉप फाइव

नाम रैंक

सुजय देव 105

रौनक 142

रितिका 241

एस मोहन 336

जागृति 493

पंजाब के नवदीप नेशनल टॉपर बने

नीट में पंजाब के नवदीप सिंह टॉपर रहे. नवदीप ने 720 में से 697 नंबर हासिल किये. दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: मध्य प्रदेश के अरचित गुप्ता, मनीष मुलचंदानी रहे. दोनों को 695-695 अंक मिले हैं. पटना के हर्ष अग्रवाल 685 अंक के साथ 16वें स्थान पर रहे. वह बिहार के स्टेट टॉपर हैं. उच्चतम न्यायालय से बोर्ड परिणाम घोषित करने की अनुमति मिलने के बाद सीबीएसइ ने 12 जून को नीट-2017 के परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की थी. सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास उच्च न्यायालय के उस अंतरिम आदेश पर 24 मई को रोक लगा दी थी जिसमें सीबीएसइ को नीट-2017 का परिणाम प्रकाशित करने पर रोक दिया गया था. देश भर के 470 मेडिकल काॅलेजों में एमबीबीएस की 65170 और 308 डेंटल कॉलेजों में बीडीएस की 25730 सीटे हैं.

परीक्षार्थी प्राप्त अंक

1. नवदीप सिंह 697

2. अर्चित गुप्ता 695

3. मनीष मुलचंदानी 695

4. संकीर्थ सदानंदा 692

5. डोगरा अभिषेक वीरेंद्र 691

6. डेरिक जोसेफ 691

7. कनिष टयाल 691

8. निकिता गोयल 690

9. आर्यन राज सिंह 690

10. तनीषा बंसल 686

11. निशिता एन पुरोहित 685

12. लक्कीमसेट्टी अरनव त्रिनाथ 685

13. अनुज गुप्ता 685

14. नारेड्डी मानविथा 685

15. हर्षित आनंद 685

16. हर्ष अग्रवाल 685

17. छवि हरकावत 685

18. नाडा फातिमा 684

19. भूवेंश शर्मा 683

20. वंशिका अरोरा 682

21. मारिया बिजि वर्गीज 682

22. अदिति गोयल 682

23. विष्णु सिंघल 681

24. मनगानी दीपिका 681

25. अभिनीत माथुर 681

किस कैटेगरी के कितने सफल उम्मीदवार

कैटेगरी मार्क्स रेंज परीक्षार्थियों की संख्या

अन्य 697-131 543474

ओबीसी 130-107 47382

एससी 130-107 14599

एसटी 130-107 6018

यूआर& पीएच 130-118 67

ओबीसी& पीएच 130-107 152

एससी & पीएच 130-107 38

एसटी & पीएच 130-107 10

स्टेट कोटा के संदर्भ में : स्टेट कोटा के लिए छात्रों को अपने डोमिसाइल राज्य में अप्लाइ करना पड़ेगा. वहां ऑल इंडिया रैंक के आधार पर काउंसिलिंग अथारिटि मेरिट लिस्ट तैयार करता है. प्राइवेट कॉलेज के लिए काउंसिलिंग भी स्टेट काउंसिलिंग अथारिटि ही करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें