Advertisement
टॉप 20 परीक्षार्थियों की कॉपी की स्क्रूटनी करायेगी काउंसिल
स्क्रूटनी के बाद मैट्रिक व इंटर टॉपरों का जारी किया जायेगा नाम रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) मैट्रिक व इंटरमीडिएट के टॉप 20 परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका का स्क्रूटनी करायेगा. इसके बाद टॉपरों का नाम जारी किया जायेगा. जैक ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. जैक ने मैट्रिक व इंटर के टॉप 20 परीक्षार्थियों की […]
स्क्रूटनी के बाद मैट्रिक व इंटर टॉपरों का जारी किया जायेगा नाम
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) मैट्रिक व इंटरमीडिएट के टॉप 20 परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका का स्क्रूटनी करायेगा. इसके बाद टॉपरों का नाम जारी किया जायेगा. जैक ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. जैक ने मैट्रिक व इंटर के टॉप 20 परीक्षार्थियों की कॉपी मंगायी है. कॉपियों की स्क्रूटनी के लिए राज्य के लगभग दर्जन भर हाइस्कूल व प्लस-टू विद्यालय प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखा गया है. प्रधानाध्यापक से विद्यालय के उच्च योग्यताधारी विषय विशेषज्ञ शिक्षक का नाम देने को कहा गया है. शिक्षक टॉप 20 परीक्षार्थियों की कॉपी की स्क्रूटनी करेंगे. इसके बाद जैक टॉपरों का नाम जारी करेगा.
उल्लेखनीय है कि मैट्रिक और इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट 30 मई को जारी किया गया था.रिजल्ट जारी होने के साथ टॉपरों का नाम जारी नहीं किया गया. जैक टॉप 20 परीक्षार्थियों की कॉपी की फिर से स्क्रूटनी के बाद लिस्ट जारी करेगा. टॉपरों की कॉपी ऑनलाइन जारी होगा. जैक की वेबसाइट पर टॉपरों की कॉपी परीक्षार्थी देख सकते हैं. जैक के स्थापना दिवस के मौके पर टॉपर परीक्षार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
इंटर कला का रिजल्ट कल : इंटरमीडिएट कला का रिजल्ट 20 जून को जारी होगा. जैक ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इंटर कला की परीक्षा में लगभग 1.86 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने मेडिकल-इंजीनियरिंग परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल स्क्रूटनी शुरू कर दिया है. इंटर साइंस परीक्षा 2017 में शामिल वैसे परीक्षार्थी जो अपने प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें 20 जून तक स्पेशल स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा करने का मौका दिया गया है. 200 परीक्षार्थियों ने स्पेशल स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा किया है. स्क्रूटनी के लिए सबसे अधिक आवेदन रसायन विषय में आये हैं.
जैक ने स्पेशल स्क्रूटनी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसके लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का पैनल तैयार किया गया है. जिन परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया है, उनकी उत्तरपुस्तिका जैक मुख्यालय मंगायी जा रही है. स्क्रूटनी के बाद परीक्षार्थियों को इसकी जानकारी दी जा रही है. स्पेशल स्क्रूटनी के साथ-साथ सामान्य स्क्रूटनी के लिए भी आवेदन जमा लिया जा रहा है. सामान्य स्क्रूटनी के लिए आवेदन 29 जून शाम पांच बजे तक जमा होगा. स्क्रूटनी के लिए विद्यार्थी को अपने स्कूल-कॉलेज के प्रधान से आवेदन अग्रसारित कराना होगा. एक विषय के स्क्रूटनी के लिए 200 रुपये शुल्क लिया जायेगा. शुल्क जैक फंड के नाम से देय होगा. स्पेशल स्क्रूटनी के लिए प्रति विषय 400 के शुल्क देना होगा.
मैट्रिक के लिए सात तक जमा होगा आवेदन
मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए स्क्रूटनी का आवेदन जमा लिया जा रहा है. आवेदन सात जुलाई तक जमा लिया जायेगा. स्क्रूटनी के लिए विद्यार्थी को प्रति विषय 150 रुपये का ड्राफ्ट जमा करना होगा. आवेदन के साथ विद्यार्थी अंक पत्र का छाया प्रति जमा करना होगा. आवेदन संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से अग्रसारित करना होगा.
1 उत्तरपुस्तिका के अंदर के पृष्ठ में आवंटित अंक अगर मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं हो तो उसे मुख्य पृष्ठ पर अंकित करते हुए योग में सुधार किया जायेगा.
2 अगर किसी प्रश्न का उत्तर बिना मूल्यांकन का रह गया हो, तो उसका मूल्यांकन किया जायेगा.
3 अंकों का योग अगर सही नहीं है, तो उसमें सुधार किया जायेगा.
4 जैक की ओर से कहा गया है कि स्क्रूटनी के लिए आवेदन देने वाले विद्यार्थियों को स्पष्ट किया जाता है कि स्क्रूटनी के तहत मूल्यांकित प्रश्नोत्तर का पुनर्मूल्यांकन नहीं किया जाता है.
इंटर साइंस के मेडिकल-इंजीनियरिंग परीक्षा में सफल वैसे परीक्षार्थी जो अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं, उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का स्पेशल स्क्रूटनी किया जा रहा है, जो आवेदन जमा हुए हैं, उनकी उत्तरपुस्तिका मांगा कर स्क्रूटनी शुरू कर दी गयी है. परीक्षार्थियों को आगे की पढ़ाई व नामांकन को लेकर कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए स्पेशल स्क्रूटनी जल्द-से-जल्द किया जा रहा है.
अरविंद प्रसाद सिंह, जैक अध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement