24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कियों ने लड़कों को फिर पीछे छोड़ा

सीबीएसइ 12 वीं में एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया. परीक्षा में कुल 87.98 फीसदी छात्राएं सफल हुई. वहीं, लड़कों की सफलता का प्रतिशत 77.78 रहा. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष रिजल्ट में 1.91 फीसदी का सुधार हुआ है. इस बार कुल 82. 10 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. […]

सीबीएसइ 12 वीं में एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया. परीक्षा में कुल 87.98 फीसदी छात्राएं सफल हुई. वहीं, लड़कों की सफलता का प्रतिशत 77.78 रहा. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष रिजल्ट में 1.91 फीसदी का सुधार हुआ है. इस बार कुल 82. 10 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. सबसे बेहतर रिजल्ट चेन्नई जोन का रहा. इस जोन के 91.83 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. पटना जोन के 73.98 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे.

साइंस : स्टेट टॉप टेन में 48 विद्यार्थी
झारखंड में इस बार साइंस में धनबाद के विद्यार्थियों ने पहले तीन स्थान पर कब्जा जमाया है. सरस्वती विद्या मंदिर के अतुल वैभव साइंस में स्टेट टॉपर बने हैं. अतुल को 97.8 फीसदी अंक मिले हैं. धनबाद निवासी दुर्गा सिंह (राजकमल विद्या मंदिर) और प्रियंका अग्रवाल (डीपीएस) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं. साइंस में स्टेट टॉप टेन की सूची में 48 विद्यार्थियों ने जगह बनायी. इनमें 12 रांची के हैं. सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी की सुकन्या प्रियदर्शनी को 96.8 फीसदी अंक मिले हैं. सुकन्या रांची टॉपर रही हैं. राज्य में उन्हें छठा स्थान मिला है.

कॉमर्स : 30 विद्यार्थी टॉप टेन में
कॉमर्स में स्टेट टॉप टेन की सूची में 30 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है. इनमें रांची के सर्वाधिक आठ विद्यार्थी शामिल हैं, जबकि गिरिडीह के विद्यार्थी सात स्थानों पर कब्जा कर दूसरे स्थान पर रहे हैं. गिरिडीह के वीएनएस डीएवी की चांदनी भूदोलिया कॉमर्स में स्टेट टॉपर रही हैं. उन्हें 97 प्रतिशत अंक मिले हैं. चिन्मय स्कूल, बोकारो के उमंग गोयल 96.8 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे. डीपीएस रांची के अविनाश कुमार को 96.4 प्रतिशत अंक मिले हैं. वह रांची टॉपर रहे हैं. उन्होंने स्टेट टॉप टेन की सूची में चौथे स्थान पर जगह बनायी है.

आर्ट्स : टॉप 10 में 15 विद्यार्थी
आर्ट्स में स्टेट टॉप टेन की सूची में 15 विद्यार्थियों को जगह मिली है. जेवीएम श्यामली (रांची) की आयुषी चौधरी स्टेट टॉपर बनी हैं. उन्हें 95.6 फीसदी अंक मिले हैं. टॉप टेन की सूची में रांची का दबदबा रहा. सूची में रांची के सात विद्यार्थी शामिल हैं. दूसरे स्थान पर भी रांची के जेवीएम श्यामली के अभिजीत कुमार रहें. उन्हें 94 प्रतिशत अंक मिले हैं. उनके साथ बोकारो की रश्मि कुमारी और हजारीबाग की सृष्टि पल्लव भी दूसरे स्थान पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें