रांची: डीएवी हेहल स्कूल के 12 वीं कक्षा के छात्र टुंकी टोला निवासी सौरभ बनर्जी (18) ने कम नंबर मिलने के कारण फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका शव छत में लगे हुक के सहारे फंदे पर लटका मिला. परिजन बचे होने की आस में उसे लेकर रिम्स पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रिम्स प्रबंधन ने युवक की मौत की सूचना बरियातू पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में सौरभ के छोटे भाई सचिन बनर्जी के बयान अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया गया है.
सचिन बनर्जी ने पुलिस को बताया कि सौरभ बनर्जी का 12 वीं साइंस का रिजल्ट जारी हुआ था. वह रिजल्ट देखने इंटरनेट कैफे पहुंचा. उसने देखा कि उसे दो विषयों में कम नंबर मिले हैं. इस वजह से वह मानसिक रूप से परेशान होकर घर पहुंचा और आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त सौरभ घर में अकेले था.
सचिन बनर्जी अपने दोस्तों से मिलने बरियातू गया था. वहां से उसने सौरभ को फोन किया. फोन बंद मिलने पर वह किसी अनहोनी की आशंका पर घर पहुंचा, जहां उसने देखा कि सौरभ फंदे पर लटका हुआ है.
मौत की सूचना मिलते ही बिलख पड़े पिता : सौरभ के पिता संदीप बनर्जी भी बालकृष्णा स्कूल में पेशे से शिक्षक हैं. उसकी मां भी एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. घटना के वक्त दोनों स्कूल में थे. पिता को जैसे ही घटना की जानकारी मिली. वह रिम्स पहुंचे. इधर रिम्स प्रबंधन ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है.