if(!is_mobile()){ print('headerdesktop'); }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कर्ज से परेशान किसान ने लगा ली फांसी, पढ़ें सुसाइड नोट में क्या लिखा

पिठोरिया : रांची में पिठोरिया थाना क्षेत्र के सिमलबेड़ा में किसान कलेश्वर महतो (44) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना 10 जून की ही है. कलेश्वर (पिता स्व डहरू महतो) पिछले कई दिनों से बैंक के कर्ज को लेकर परेशान था. इस बार फसल भी अच्छी नहीं हुई थी. इस कारण कर्ज की […]

पिठोरिया : रांची में पिठोरिया थाना क्षेत्र के सिमलबेड़ा में किसान कलेश्वर महतो (44) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना 10 जून की ही है. कलेश्वर (पिता स्व डहरू महतो) पिछले कई दिनों से बैंक के कर्ज को लेकर परेशान था.
इस बार फसल भी अच्छी नहीं हुई थी. इस कारण कर्ज की भरपाई को लेकर चिंतित रहता था. इसी चिंता में उसने फांसी से लटक कर अपनी जान दे दी. उसके पास से सुसाइडल नोट भी मिला है. इसमें लिखा है कि बढ़ता किसान क्रेडिट कार्ड ऋण (बैंक कर्ज) और फसलों के नुकसान से परेशान होकर उसने खुद को खत्म करने का निर्णयलिया है.
सुसाइडल नोट में आग्रह किया है कि उसकी मौत के बाद पुलिस उसके परिवार के किसी भी सदस्य को परेशान न करे. परिजनों से आग्रह किया है कि उसकी मौत पर आंसू न बहायें. कलेश्वर के घर में उसकी पत्नी मनोरमा देवी, पुत्री प्रीति कुमारी (14) व प्रिया कुमारी (नौ) के अलावा बूढ़ी मां रतन देवी हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने सहयोग कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया है.
शुरुआती जानकारी िमली है िक कलेश्वर की मौत िमरगी से हुई है. उसने आत्महत्या की है या नहीं, इसका हमलोग पता लगा रहे हैं.
चुनवा उरांव, थाना प्रभारी, िपठाेरिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें