28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध जमाबंदी की रिपोर्ट नये फॉर्मेट में

रांची: रांची जिले में अवैध जमाबंदी के 17488 मामले हैं. ये मामले सभी 132 हलकों के हैं. जिला प्रशासन इससे संबंधित रिपोर्ट तैयार करने में जुट गयी है. लेकिन, अब प्रशासन को नये फार्मेट के अनुसार रिपोर्ट भेजनी होगी. इस संबंध में अपर समाहर्ता कार्यालय को राजस्व विभाग ने फाॅर्मेट भी जारी कर दिया है. […]

रांची: रांची जिले में अवैध जमाबंदी के 17488 मामले हैं. ये मामले सभी 132 हलकों के हैं. जिला प्रशासन इससे संबंधित रिपोर्ट तैयार करने में जुट गयी है. लेकिन, अब प्रशासन को नये फार्मेट के अनुसार रिपोर्ट भेजनी होगी. इस संबंध में अपर समाहर्ता कार्यालय को राजस्व विभाग ने फाॅर्मेट भी जारी कर दिया है.
आदेश के आलोक में नये अब नये फॉर्मेट में रिपोर्ट तैयार करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. रांची जिले में सबसे अधिक सिल्ली में 2834 अवैध जमाबंदी के मामले हैं. जानकारी के मुताबिक अवैध जमाबंदी से संबंधित अब तक 443 अभिलेख उपलब्ध हुए हैं. जबकि, अनुमंडल सदर व बुंडू को 1647 अभिलेख उपलब्ध कराये गये हैं.
क्या है नये फॉर्मेट में
अवैध जमाबंदी केस नंबर (बीएलआर) एक्ट 1980 की धारा-4एच के अंतर्गत.
अवैध जमाबंदीदार का नाम व पता.
अवैध जमाबंदीदार द्वारा पूर्व से धारित भूमि का रकबा.
अवैध जमाबंदी से संबंधित भूमि का विवरण (मौजा, थाना संख्या, खाता, खेसरा, रकबा गैर कृषि, आवासीय और कृषि).
भूमि का वर्तमान स्वरूप.
अवैध जमाबंदीदार की कोटि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा व सामान्य वर्ग.
क्या मूलवासी स्थानीय निवासी हैं.
कहां कितने हैं अवैध जमाबंदी के मामले
अंचल अवैध जमाबंदी मामले
अनगड़ा 1301
अरगोड़ा 63
इटकी 642
ओरमांझी 725
कांके 438
खलारी 675
चान्हो 1192
तमाड़ 1196
नगड़ी 478
नामकुम 1858
बड़गाईं 57
बेड़ो 520
बुढ़मू 1766
बुंडू 565
मांडर 1294
रातू 232
लापुंग 554
शहर 64
सिल्ली 2834
सोनाहातू 617
हेहल 94
राहे 526

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें