नयी पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था के तहत रांची नगर निगम की ओर से 2335 परमिटधारी ऑटो (80 पेट्राेल ऑटो और शेष डीजल ऑटो) को ‘निगम पास’ जारी की किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जायेगी. निगम के अधिकारियों ने उम्मीद जतायी है कि हफ्ते भर के अंदर पास वितरण समेत अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर ली जायेंगी. उसके बाद बिना परमिट वाले ऑटो किसी भी हाल में शहर में नहीं चलने दिये जायेंगे. अगर कोई ऑटो बिना निगम पास के शहर में चलता पकड़ा गया, तो उससे जुर्माने के रूप में 25000 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा.
Advertisement
राजधानी के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने की तैयारी में रांची नगर निगम, हफ्ते भर में शहर से बाहर कर दिये जायेंगे अवैध ऑटाे, केवल परमिट वाले ही चलेंगे
रांची: हफ्ते भर में सभी अवैध ऑटो (पेट्रोल अौर डीजल) राजधानी रांची से बाहर कर दिये जायेंगे. रांची नगर निगम की ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की सिफारिश पर शहर में नयी पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था तैयार की गयी है. इसमें केवल परमिट वाले 2335 ऑटो ही शहर के विभिन्न रूटों पर चलेंगे. इसके अलावा लोगों की सहूलियत […]
रांची: हफ्ते भर में सभी अवैध ऑटो (पेट्रोल अौर डीजल) राजधानी रांची से बाहर कर दिये जायेंगे. रांची नगर निगम की ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की सिफारिश पर शहर में नयी पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था तैयार की गयी है. इसमें केवल परमिट वाले 2335 ऑटो ही शहर के विभिन्न रूटों पर चलेंगे. इसके अलावा लोगों की सहूलियत के लिए सिटी बसों की संख्या भी बढ़ायी गयी है. नयी व्यवस्था को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए रांची नगर निगम, यातायात पुलिस, जिला पुलिस और जिला प्रशासन मिल कर काम करेंगे.
नयी पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था के तहत रांची नगर निगम की ओर से 2335 परमिटधारी ऑटो (80 पेट्राेल ऑटो और शेष डीजल ऑटो) को ‘निगम पास’ जारी की किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जायेगी. निगम के अधिकारियों ने उम्मीद जतायी है कि हफ्ते भर के अंदर पास वितरण समेत अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर ली जायेंगी. उसके बाद बिना परमिट वाले ऑटो किसी भी हाल में शहर में नहीं चलने दिये जायेंगे. अगर कोई ऑटो बिना निगम पास के शहर में चलता पकड़ा गया, तो उससे जुर्माने के रूप में 25000 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा.
छह गुना है बिना परमिट वालों की संख्या : मौजूदा समय में राजधानी रांची में 16000 से अधिक ऑटो चल रहे हैं. इनमें परमिटधारी ऑटो की संख्या महज 2335 ही है. इसके अलावा अन्य सभी आॅटो अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने यह माना है कि इतनी बड़ी संख्या में शहर की सड़कों पर ऑटो के चलने से ही जगह-जगह जाम लगता है और यातायात की रफ्तार धीमी हो जाती है. इसी समस्या से निजात पाने के लिए बिना परमिट वाले ऑटो को शहर से बाहर करने की तैयारी की गयी है.
11 से सड़कों पर उतरेंगी सिटी बसें
नयी व्यवस्था के तहत राजधानीवासियों को किसी तरह की परेशान न हो, इसके लिए रांची नगर निगम ने भी अपनी ओर से तैयारी कर रखी है. 11 जून से शहर में 91 सिटी बसों को नये सिरे से सड़कों पर उतारने की तैयारी की जा चुकी है. इसके अलावा पीपीपी मोड पर भी बसों के परिचालन की तैयारी है. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने बताया कि लोगों की मांग के हिसाब से नगर निगम कुछ खास रूटों के लिए निजी बस संचालकों से अनुबंध करेगा. निजी बसें इन रूटों पर सवारियां उठायेंगी, लेकिन इनके किराये का निर्धारण नगर निगम ही करेगा.
नयी व्यवस्था संभालेंगे मार्शल
नयी व्यवस्था को बेहतर तरीके से बहाल करने के लिए नगर निगम की ओर से 250 मार्शलों की नियुक्ति की जायेगी. नगर निगम द्वारा इसके लिए राज्य सरकार से 100 होमगार्ड के जवानों की भी मांग की गयी है. इसके अलावा सिक्यूरिटी एजेंसी के चयन के लिए भी टेंडर आमंत्रित किया गया है. एक बार मार्शलों की बहाली हो जाने के बाद ये मार्शल अवैध ऑटो की जांच के साथ ही साथ ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी काम करेंगे.
जारी होगा क्यूआर कोड युक्त पास
नयी व्यवस्था के तहत रांची नगर निगम द्वारा परमिटधारी ऑटो को क्यूआर कोड युक्त पास दिया जायेगा. क्यूआर कोड को स्कैन करने के साथ ही संबंधित ऑटो का सारा विवरण सामने आ जायेगा. अगर कोई ऑटो चालक फरजी पास लगाकर चलने की कोशिश करेगा, तो दो सेकेंड में यह पता चल जायेगा कि उसे शहर में चलाने की अनुमति मिली है या नहीं. ऐसे ऑटो चालक से 25000 जुर्माना वसूला जायेगा.
रांची नगर निगम ने राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी कर ली है. हम क्यूआर कोड युक्त निगम पास का वितरण कर रहे हैं. एक बार पास वितरण के बाद शहर में सिर्फ वही ऑटो चलेंगे, जिनके पास निगम द्वारा जारी किया गया वैध पास रहेगा.
रामकृष्ण कुमार, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी, निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement