Advertisement
अभिषेक चौथे प्रयास में सफल, 156 रैंक मिला
हैदराबाद के निजी कंपनी में चार सालों तक किया काम उरीमारी : सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के स्टाफ ऑफिसर सिविल वीएन वर्मा के पुत्र अभिषेक अवि ने इस बार के यूपीएससी की परीक्षा में बाजी मारी है. अपने चौथे व अंतिम प्रयास में अभिषेक ने 156वां रैंक प्राप्त करते हुए झारखंड व अपने माता-पिता का नाम […]
हैदराबाद के निजी कंपनी में चार सालों तक किया काम
उरीमारी : सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के स्टाफ ऑफिसर सिविल वीएन वर्मा के पुत्र अभिषेक अवि ने इस बार के यूपीएससी की परीक्षा में बाजी मारी है. अपने चौथे व अंतिम प्रयास में अभिषेक ने 156वां रैंक प्राप्त करते हुए झारखंड व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है.
गिटार के शौकीन अभिषेक को गाना गाना भी पसंद है. अभिषेक ने 10 वीं बोर्ड की परीक्षा दीनोबोली स्कूल धनबाद से 92 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम श्रेणी में पास किया. इंटर प्लस टू की परीक्षा बोकारो डीपीएस से 89 प्रतिशत अंक के साथ पास की. उन्होंने बीटेक की पढ़ाई बीआइटी सिंदरी से की. चार वर्षों तक हैदराबाद की निजी कंपनी समेत अन्य कंपनियों में कार्यरत रहे. अभिषेक लगातार आइएएस परीक्षा की तैयारी करते रहे.
पिछली बार वे इंटरव्यू तक पहुंचे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली. अभिषेक की माता अंजु वर्मा बीएसएच महिला कॉलेज धनबाद में होम साइंस विभाग में एचओडी हैं. अभिषेक ने बताया कि आइएएस बनना मेरा सपना था. और मैं आइएएस बन कर देश की सेवा करना चाहता था.
मूल रूप से धनबाद के रहने वाले व वर्तमान में बरका-सयाल में एसओपी के पद पर कार्यरत वीएन वर्मा के पुत्र अभिषेक की सफलता पर बरका-सयाल के जीएम प्रकाश चंदा, एसओपी एसके सिंह, एस अंसारी, आरएन राणा, उरीमारी पीओ प्रशांत वाजपेयी, बिरसा पीओ बीबी मिश्रा, भुरकुंडा पीओ जीसी साहा, संवेदक प्रेमरंजन सिंह, विनय कुमार सिंह, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, सुनील कुमार सिंह, अखिलेश प्रसाद, शरत कुमार, कुमार अरविंद सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, महावीर प्रसाद, जयकुमार महतो, अखिलेश कुमार सिंह, राम प्यारे शर्मा आदि ने बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement