केदला : फॉरेस्ट की जमीन पर लगे हुए पेड़ों की कटाई की जा रही है. इसके विरोध में लइयो उत्तरी पंचायत ढोरटाटांड़ के ग्रामीणों ने मांडू सीअो को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि ढोरठाटांड़ निवासी गुल्लू महतो 12 मई को प्लॉट संख्या 192 में लगे पेड़ों को काट कर जेसीबी मशीन से कुआं की खुदाई करा रहा है.
इस संबंध में जब ग्रामीणों ने गुल्लू महतो से जमीन के बारे में पूछताछ की, तो उन्होंने कहा कि इस जमीन का कागज हमने बनवा लिया है. जब ग्रामीणों ने कागजात दिखाने के लिए कहा, तो उसने कागजात नहीं दिखाया. इसके विरोध में ग्रामीणों ने कुआं खुदाई का काम रोकवा दिया. आवेदन में कहा गया है कि यह जमीन फॉरेस्ट जमीन है.