Advertisement
पलामू एक्सप्रेस से टकराया ट्रैक्टर, चालक की मौत हुई
टक्कर में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये बिना नंबर पत्थर लदा ट्रैक्टर अचानक ट्रैक पर आ गया ट्रैक्टर का इंजन ट्रेन में फंस कर काफी दूर तक चला गया दो घंटे बाधित रही ट्रेनें बरकाकाना/पतरातू : बरकाकाना-चोपन रेल लाइन के हेंदेगीर व टोकीसूद स्टेशन के बीच किमी संख्या 135/16 चुरूगढ़ा के पास शुक्रवार सुबह 7.40 […]
टक्कर में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये
बिना नंबर पत्थर लदा ट्रैक्टर अचानक ट्रैक पर आ गया
ट्रैक्टर का इंजन ट्रेन में फंस कर काफी दूर तक चला गया
दो घंटे बाधित रही ट्रेनें
बरकाकाना/पतरातू : बरकाकाना-चोपन रेल लाइन के हेंदेगीर व टोकीसूद स्टेशन के बीच किमी संख्या 135/16 चुरूगढ़ा के पास शुक्रवार सुबह 7.40 बजे 13348 डाउन पलामू एक्सप्रेस से पत्थर लदा ट्रैक्टर टकरा गया. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये. ट्रैक्टर चालक विनोद महतो (पिता स्व बासुदेव महतो, पलांडू, बड़कागांव) की मौके पर ही मौत हो गयी.
पलामू डाउन एक्सप्रेस को चालक प्रदीप कुमार, सहायक चालक सौरव कुमार व गार्ड करमा उरांव पटना से लेकर बरकाकाना आ रहे थे. इसी दौरान बिना नंबर पत्थर लदा ट्रैक्टर अचानक ट्रैक पर आ गया. टक्कर के बाद ट्रैक्टर का इंजन ट्रेन में ही फंस गया, जो काफी दूर तक घिसटता चला गया. घटना की सूचना के बाद बरकाकाना स्टेशन से एआरटी वैन भेजी गयी. रेल थाना बरकाकाना ने शव को कब्जे में ले लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement