Advertisement
बिना लाइसेंस बेचने पर होगी कार्रवाई
रामगढ़ : राज्य सरकार द्वारा बिना लाइसेंस खुले में आैर दुकानों में मीट, मुर्गा व मछली बेचने पर रोक लगाने के बाद गुरुवार को रामगढ़ एसडीओ अनंत कुमार के नेतृत्व में शहर व आसपास के क्षेत्रों में अभियान चलाया गया. अधिकारियों ने बिना लाइसेंस मीट, मुर्गा व मछली बेचने वालों को हिदायत देकर छोड़ दिया […]
रामगढ़ : राज्य सरकार द्वारा बिना लाइसेंस खुले में आैर दुकानों में मीट, मुर्गा व मछली बेचने पर रोक लगाने के बाद गुरुवार को रामगढ़ एसडीओ अनंत कुमार के नेतृत्व में शहर व आसपास के क्षेत्रों में अभियान चलाया गया. अधिकारियों ने बिना लाइसेंस मीट, मुर्गा व मछली बेचने वालों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया. कहा गया कि दोबारा पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी. अभियान में एसडीओ अनंत कुमार, सीओ राजेश कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, फूड सेफ्टी अफसर डॉ संजय कुमार, नगर परिषद के सिटी मैनेजर, छावनी परिषद के स्वच्छता निरीक्षक शामिल थे. अभियान की शुरुआत छावनी परिषद के डेली मार्केट से हुई. पशुपालन कार्यालय के समीप, नयीसराय मोड़, रांची रोड़, बाजार टांड़, झंडा चौक, टायर मोड़ पर भी बेचनेवालों को चेतावनी दी गयी.
मामा होटल से पकड़ायी शराब
एसडीओ अनंत कुमार, सीओ राजेश कुमार सदलबल जांच कर डेली मार्केट से निकल रहे थे.इसी दाैरान पुराने बस स्टैंड के एक कोने में स्थित मामा होटल में एक व्यक्ति को शराब पीते देखा गया. उन्होंने होटल की जांच की. जांच के क्रम में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब मिली. होटल संचालक भागने में सफल रहा. एसडीओ ने इसकी सूचना उत्पाद विभाग को दी. एसडीओ ने बिजुलिया तालाब रोड स्थित शराब दुकान की भी जांच की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement