Advertisement
वेल्लोर से पिता का इलाज करा कर गांव लौट रहे थे
सहोदर भाइयों का शव पहुंचते ही गमगीन हुआ सोसो गांव दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र के सोसो गांव के तीन लोगों की मौत रामगढ़ पटेल चौक के समीप सड़क दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार, सुरेश मुंडा आैर भाई कालीचरण मुंडा अपने पिता बोंदा का इलाज करा कर वेल्लोर से लौट रहे थे. इनके […]
सहोदर भाइयों का शव पहुंचते ही गमगीन हुआ सोसो गांव
दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र के सोसो गांव के तीन लोगों की मौत रामगढ़ पटेल चौक के समीप सड़क दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार, सुरेश मुंडा आैर भाई कालीचरण मुंडा अपने पिता बोंदा का इलाज करा कर वेल्लोर से लौट रहे थे.
इनके साथ गांव के ही अविनाश महतो भी थे. सभी लोग रामगढ़ से ऑटो से वापस सोसो गांव आ रहे थे. इस दैरान पटेल चौक, रामगढ़ के समीप ट्रक की चपेट में आने से ऑटो के परखच्चे उड़ गये. ऑटो में सवार सुरेश मुंडा व इनके सगे भाई कालीचरण मुंडा एवं अविनाश महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ऑटो चालक संजय महतो व सुरेश के पिता बोंदा पहान घायल हो गये. ऑटो चालक संजय रांची रिम्स में भरती है. पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
चित्कार से गूंज उठा सोसो गांव :
पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही सुरेश, कालीचरण व अविनाश का शव गांव पहुंचा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. परिजन शव को देख चीख – चीख कर रो रहे थे. गांव में शव पहुंचने की खबर मिलते ही सभी लोग शव को देखने पहुंच गये.
सुरेश की चार पुत्री हो गयी बेसहारा
सुरेश मुंडा की पत्नी, चार पुत्री सहित भरा पूरा परिवार है. सुरेश की माैत के बाद इन बच्चियों के सिर से पिता का साया उठ गया है. कालीचरण मुंडा पत्नी सहित दो पुत्री, एक पुत्र है. अविनाश महतो पत्नी, पुत्र सहित भरा – पूरा परिवार छोड़ गये हैं.
एक साथ दो सगे भाइयों का हुआ अंतिम संस्कार
सोसो गांव निवासी सुरेश मुंडा व कालीचरण मुंडा के शव को अंतिम संस्कार के लिए एक साथ घर से निकाला गया. अविनाश महतो के शव को भी श्मशान घाट पहुंचाया गया. तीनों के शव का दाह संस्कार किया गया. इनके निधन पर सुधीर कुमार मंगलेश, अमित कुमार, नंदू महतो, सुशांत भारती, राजू, कुणाल कुमार, देवचरण ने शोक व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement