Advertisement
छावनी परिषद की बैठक आज
रामगढ़ : छावनी परिषद की बैठक 31 मार्च को परिषद के सभागार में दिन 11 बजे से रखी गयी है. बैठक में परिषद के नये अध्यक्ष के रूप में ब्रिगेडियर संजीव सोनी शपथ ले कर कार्यभार ग्रहण करेंगे. बैठक की अध्यक्षता ब्रिगेडियर संजीव सोनी करेंगे. संचालन सदस्य सचिव सह सीइओ सपन कुमार करेंगे. बैठक के […]
रामगढ़ : छावनी परिषद की बैठक 31 मार्च को परिषद के सभागार में दिन 11 बजे से रखी गयी है. बैठक में परिषद के नये अध्यक्ष के रूप में ब्रिगेडियर संजीव सोनी शपथ ले कर कार्यभार ग्रहण करेंगे. बैठक की अध्यक्षता ब्रिगेडियर संजीव सोनी करेंगे. संचालन सदस्य सचिव सह सीइओ सपन कुमार करेंगे. बैठक के लिए सदस्यों के बीच एजेंडा का वितरण कर दिया गया है.
इस बार आठ एजेंडों पर विचार होगा. विचारार्थ एजेंडों में फरवरी माह के आय-व्यय का लेखा-जोखा, ऑडिट फी के भुगतान पर विचार होगा. सैनिक क्षेत्र में सफाई के लिए मैन पावर आपूर्ति के टेंडर पर विचार होगा. इस बार आठ वार्ड को तीन हिस्से में बांट कर सफाई के लिए दिये गये टेंडर की मंजूरी पर विचार-विमर्श होगा.
शहर के आठ वार्ड में वार्ड नंबर एक, दो व तीन को एक साथ, वार्ड नंबर चार पांच व सात को एक साथ आैर वार्ड छह व आठ को एक साथ रख कर टेंडर आमंत्रित किया गया था. बस स्टैंड, साइकिल स्टैंड व डेली मार्केट से पार्किंग फीस व तह बाजार शुल्क वसूलने के लिए नीलामी में बोली गयी दर पर विचार होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement