13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय का ही उपयोग करें

वर्ल्ड बैंक डब्ल्यूएसपी की टीम ने कई पंचायतों का निरीक्षण किया लोगों को शौचालय उपयोग के लिए तकनीकी जानकारी दी गयी गिद्दी(हजारीबाग) : स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोमवार को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में वर्ल्ड बैंक डब्ल्यूएसपी के प्रदेश समन्वयक रघु कुमार ने कहा कि डाड़ी प्रखंड […]

वर्ल्ड बैंक डब्ल्यूएसपी की टीम ने कई पंचायतों का निरीक्षण किया
लोगों को शौचालय उपयोग के लिए तकनीकी जानकारी दी गयी
गिद्दी(हजारीबाग) : स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोमवार को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में वर्ल्ड बैंक डब्ल्यूएसपी के प्रदेश समन्वयक रघु कुमार ने कहा कि डाड़ी प्रखंड को खुले शौच से मुक्त कर दिया गया है, लेकिन इससे जिम्मेवारी खत्म नहीं हुई है.
शौचालय का उपयोग शत प्रतिशत होने से ही यह अभियान सफल होगा. उन्होंने लोगों को खुले में शौच से रोकने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों, जल सहिया व स्वयं सेवकों को प्रेरित किया. डिवीजनल समन्वयक राजीव रंजन, प्रशिक्षक सीताराम सरनागत ने शौचालय के उपयोग व इसके महत्व की तकनीकी जानकारी दी. कहा कि इसके उपयोग से स्वच्छता बढ़ेगी और लोग स्वस्थ रहेंगे. डाड़ी बीडीओ प्रमोद कुमार दास ने कहा कि खुले में शौच जाने वालों को शौचालय के उपयोग के लिए प्रेरित करना होगा. कार्यशाला के बाद वर्ल्ड बैंक डब्ल्यूएसपी की टीम ने रैलीगढ़ा पूर्वी, गिद्दी ख सहित कई पंचायतों का निरीक्षण किया और लोगों को इसके उपयोग की तकनीकी जानकारी दी.
मौके पर सीडीपीओ मीना ठाकुर, जिला समन्वयक मनीष कुमार, प्रखंड समन्वयक नरेश रजक, मुखिया प्रेमलता सिन्हा, अरुण कुमार सिंह, प्रमोद महतो, नरेश बेदिया, अनिता देवी, संध्या देवी, पार्वती देवी, पच्चू भुईयां, सहदेव किस्कू, रागिनी वर्मा, मेराज अंसारी, सीतामुनी देवी, नीतू देवी, उपमुखिया अनन्या मुखर्जी, लक्ष्मी देवी, नैना देवी, पंचायत सेवक दशरथ प्रसाद, गंगाधर प्रसाद व अन्य जलसहिया व पंचायत सेवक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें