24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ फरवरी को दी जायेगी कृमि की खुराक : सिविल सर्जन

राष्ट्रीय कृमि दिवस पर कार्यशाला आयोजित कृमि संक्रमण से हानिकार प्रभाव पर मिली जानकारी रामगढ़ : पुराना सदर अस्पताल रामगढ़ के सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि दिवस को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ सुनील उरांव, सदर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह मौजूद थे. […]

राष्ट्रीय कृमि दिवस पर कार्यशाला आयोजित
कृमि संक्रमण से हानिकार प्रभाव पर मिली जानकारी
रामगढ़ : पुराना सदर अस्पताल रामगढ़ के सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि दिवस को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ सुनील उरांव, सदर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह मौजूद थे. डॉ उरांव ने कहा कि नौ फरवरी को जिला में राष्ट्रीय कृमि दिवस के तहत एल्बेंडाजोल की खुराक स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को दी जायेगी. इसमें एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी व छह से 19 वर्ष तक बच्चों को स्कूलों में खुराक दी जायेगी. इसे अपनी निगरानी में बच्चों को खिलाना है. यह खुराक बच्चों के लिये सुरक्षित है. इसके सेवन से बच्चों में खून की कमी में सुधार व बेहतर पोषण होता है. उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर अनेक हानिकारक प्रभाव होते हैं. खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, बैचेनी, पेट में दर्द, उल्टी व दस्त, वजन में कमी आदि कृमि होने के लक्षण हैं.
एलबेंडाजॉल की खुराक से इस पर नियंत्रण होता है. उन्होंने कृमि से बचने के लिये नाखून साफ रखने, आसपास की सफाई, साफ पानी को उपयोग करने, खाने को ढक कर रखने, खुले में शौच से बचने आदि की सावधानियां बरतने को कहा. कार्यशाला में एसटीटी नीलम सिंह, आनंद सिन्हा, आनंद गुप्ता, मनोज कुमार, एडीडी समन्वयक राजेश मंडल, पुरुषोत्तम कुमार सहित सदर की 50 की लगभग एएनएम व साहिया मौजूद थीं. बाद में विटामिन ए की खुराक दिये जाने के कार्यक्रम का उदघाटन छावनी परिषद उपाध्यक्ष संजीत सिंह छोटू व डॉ सुनील उरांव ने संयुक्त रूप से किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें