Advertisement
उपद्रव करनेवालों पर कार्रवाई होगी : उपायुक्त
जिले में बंद के मद्देनजर दंडाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति झारखंड हाईकोर्ट द्वारा बंद के संबंध में जो निर्देश जारी किया है, उसका पालन होगा संपत्ति के नुकसान का जुर्माना बंद समर्थकों से वसूला जायेगा रामगढ़. विपक्ष ने शुक्रवार को झारखंड बंद का आयोजन किया है. बंद को लेकर रामगढ़ प्रशासन ने सुरक्षा की विशेष व्यवस्था […]
जिले में बंद के मद्देनजर दंडाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति
झारखंड हाईकोर्ट द्वारा बंद के संबंध में जो निर्देश जारी किया है, उसका पालन होगा
संपत्ति के नुकसान का जुर्माना बंद समर्थकों से वसूला जायेगा
रामगढ़. विपक्ष ने शुक्रवार को झारखंड बंद का आयोजन किया है. बंद को लेकर रामगढ़ प्रशासन ने सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की है. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि झारखंड हाईकोर्ट द्वारा बंद के संबंध में जो निर्देश जारी किया है, उसका पालन किया जायेगा. संपत्ति के नुकसान का जुर्माना बंद समर्थकों से वसूला जायेगा. आम लोगों के आवगमन को रोकने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. हर स्थानों पर वीडियोग्राफी का निर्देश उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया है.
बंद को देखते हुए झारखंड उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बंद के दौरान उपद्रव करनेवालों से निपटने के लिए व्यापक तैयारी की गयी है. उन्होंने बताया कि बंद के मद्देनजर उपायुक्त व एसपी के संयुक्त आदेश से दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल व आंसू गैस के दस्ते तैनात किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement