पतरातू : झामुमो ने प्रखंड कार्यालय में काला बिल्ला लगा कर धरना-प्रदर्शन किया. केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा सीएनटी व एसपीटी एक्ट में किया गया संशोधन आदिवासी व गैर आदिवासी का विकास विरोधी कानून है. अगर सरकार इस कानून को वापस नहीं लेगी, तो झामुमो आंदोलन करेगा. धरना के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. ज्ञापन में एक्ट में किये गये संशोधन को रद्द करने की मांग की गयी है.
अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजीत बेसरा ने की. संचालन सचिव इमामुल अंसारी ने किया. मौके पर वीरेंद्र यादव, अनिल एक्का, योगेंद्र यादव, प्रदीप बेदिया, अलीम अंसारी, दौलत सिंह, बालेश्वर यादव, टिंकू बेदिया, सीताराम बेदिया, सतीश, आलोक, मनोज, अनमीला कुजूर, बिहारी उपस्थित थे.