24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल तारण गुरु नानक आया…

रामगढ़ : सिख धर्म के प्रवर्तक श्री गुरुनानक देव जी के 548वें प्रकाशोत्सव के मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अमृतसर से आये कथा वाचक व विद्वान भाई मलकीत सिंह ने गुरु जी से संबंधित इतिहास व उनसे जुड़ी कई बातों को जीवंत रूप से साध-संगत के […]

रामगढ़ : सिख धर्म के प्रवर्तक श्री गुरुनानक देव जी के 548वें प्रकाशोत्सव के मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अमृतसर से आये कथा वाचक व विद्वान भाई मलकीत सिंह ने गुरु जी से संबंधित इतिहास व उनसे जुड़ी कई बातों को जीवंत रूप से साध-संगत के समक्ष रखा.
पटियाला से आये भाई नवनीत सिंह गुरुवाणी का गायन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. ग्रंथी बाबा गुरजीत सिंह ने लोगों के समक्ष गुरुजी से जुड़े ऐतिहासिक बातों को संगत के समक्ष रखा. मौके पर ज्ञानी निरंजन सिंह सोनी ने भी अपनी बातों को साध-संगत के समक्ष रखा. श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी कई भजन प्रस्तुत किये. विद्यालय में लगातार 25 वर्षों से संगीत शिक्षिका के रूप में सेवा दे रही संगीत शिक्षिका सुष्मिता घोष को विशेष रूप से सरोपा देकर सम्मानित किया गया. हजूरी रागी जत्था भाई तीरथ सिंह ने भया आनंद जगत विच, कल तारण गुरुनानक आया़ ़ ़ समेत अन्य गीत गा कर लोगों को भाव-विभोर कर दिया. साथ ही स्त्री सत्संग की महिलाओं ने भी भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया.
उपायुक्त, एसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे
श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर जिला के आला अधिकारियों ने भी गुरु के दरबार में मत्था टेका. गुरु के दरबार में मत्था टेकने वालों में उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसपी डाॅ एम तमिल वाणन, एसडीओ किरण कुमार पासी, कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार सिंह, एसडीपीओ श्रीरामसामद, आरडीडीइ सह प्रभारी डीइओ रतन कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा प्रधान रमिंदर सिंह गांधी, महासचिव जगजीत सिंह सोनी, इंदरपाल सिंह सैनी, बंटी चमन, परमदीप सिंह कालरा, प्रीतम सिंह कालरा, डाॅ नरेंद्र सिंह, रंजीत सिंह छाबड़ा, रघुवीर सिंह छाबड़ा, गुल्लू आनंद, सुरेंद्र बेदी, पप्पू जस्सल, मंजीत सिंह भुसरी, नरेंद्र सिंह चमन, महेंद्र सिंह गांधी, राजू चतुवेर्दी, कमल बगड़िया, रानी जस्सल, बलविंदर कौर छाबड़ा, लवली गांधी, डाॅ मनवीर कौर, गुरुशरण कौर कालरा, परमजीत कौर भुसरी समेत अनेक लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें