मुंडन संस्कार करा कर लौट रहे थे लोग, दो की मौत
रामगढ़ : एनएच 23 पर कैथा मोड़ के निकट बुधवार को मिनी बस (जेएच-02एच-4230) के पलटने से दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. उक्त मिनी बस रजरप्पा से एक बच्चे का मुंडन करानेवाले लोगों को लेकर बड़कागांव के पिपराडीह ग्राम लौट रही थी. मिली जानकारी के अनुसार, बड़कागांव के पिपराडीह ग्राम के लोग आज सुबह एक बच्चे का मुंडन कराने रजरप्पा पहुंचे थे. रजरप्पा में मुंडन कराने के बाद वे वापस लौट रहे थे.
इसी क्रम में एनएच 23 के कैथा मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें बस के खलासी चितरपुर निवासी नियामतुल्लाह की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घायल किशन चौधरी की मौत सदर अस्पताल रामगढ़ जाते-जाते हो गयी. बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही चीख-पुकार मच गयी. रामगढ़ थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकाला.