कुजू : सीसीएल तोपा परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिग मजदूरों व तोपा परियोजना पदाधिकारी के बीच मंगलवार को परियोजना कार्यालय में वार्ता हुई. वार्ता में मजदूरों ने कहा कि दो माह से हम लोगों को वेतन नहीं मिला है.
परियोजना पदाधिकारी यूसी गुप्ता ने कहा कि गुरुवार तक एक माह का वेतन व 25 फरवरी तक दूसरे माह का वेतन भुगतान किया जायेगा. मुख्यालय के निर्देश पर बढ़ोतरी वेतनमान भी दिया जायेगा. मजदूरों ने कहा कि जब तक उनलोगों को वेतन नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रखेंगे. वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ यूसी गुप्ता, मजदूरों की ओर से राकोमसं (ददई गुट) के क्षेत्रीय सचिव मो अताउल्लाह जयनाथ महतो, मजदूर कौलेश्वर नायक, विनोद महतो, विकास प्रसाद, जलेश करमाली, मेहताब अंसारी, संजीत सिंह, इनाम मियां, नेजाम मियां आदि उपस्थित थे.
आउटसोर्सिग ठेका मजदूरों के समर्थन में झाविमो जिला अध्यक्ष गोविंद बेदिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आंदोलनकारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और उनकी मांगों का समर्थन किया. कहा कि जरूरत पड़ने पर पार्टी आंदोलन करने के लिए तैयार है. प्रतिनिधिमंडल में प्रखंड अध्यक्ष ज्योतेंद्र प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष नरेश मुंडा, मुख्तार अंसारी आदि शामिल थे.