Advertisement
डीएसपी के परिवार का होगा सामाजिक बहिष्कार
बूढ़ा खुखरा ग्राम के लोगों ने बैठक में लिया िनर्णय मुकदमा दायर करने का भी निर्णय लिया गया रामगढ़ : बूढ़ा खुखरा ग्राम के ग्रामीणों ने बैठक डीएसपी कैलाश करमाली के पिता रामरतन करमाली व उसके पूरे परिवार के समाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया है. निर्णय लिया गया है कि गांव का कोई भी व्यक्ति […]
बूढ़ा खुखरा ग्राम के लोगों ने बैठक में लिया िनर्णय
मुकदमा दायर करने का भी निर्णय लिया गया
रामगढ़ : बूढ़ा खुखरा ग्राम के ग्रामीणों ने बैठक डीएसपी कैलाश करमाली के पिता रामरतन करमाली व उसके पूरे परिवार के समाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया है. निर्णय लिया गया है कि गांव का कोई भी व्यक्ति रामरतन करमाली व उसके परिवार के साथ बात-चीत, उठन-बैठन आदि नहीं करेगा. ज्ञात हो कि कल गांव की एक महिला करमी देवी ने डीएसपी कैलाश करमाली के पिता रामरतन करमाली पर बलात्कार के प्रयास का आरोप लगाया था. साथ ही रामरतन करमाली ने भी गांव वालों पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दायर किया था. ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि पुलिस डीएसीपी कैलाश करमाली के पिता को बचाने के लिए पक्षपात कर रही है.
साथ ही ग्रामीणों का कहना था की पुलिस महिला व उसके परिजनों को पकड़ कर थाने ले आयी थी. थाने में जमशेदपुर में पदस्थापित डीएसपी कैलाश करमाली रात मे आकर महिला के परिजनों से मारपीट करने का भी आरोप गांव वालों ने लगाया था. गुरुवार की बैठक की अध्यक्षता दामोदर महतो ने की. बैठक में सामाजिक बहिष्कार के निर्णय के साथ-साथ एसपी व डीसी को ज्ञापन सौंपने, कोर्ट में भी मुकदमा दायर करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि डीएसपी व उसके परिवार द्वारा अपने पद का रौब दिखा कर धमकाने व मारपीट करने का यह चौथा मामला है. मामले की उचित जांच, डीएसीपी को निलंबित करने तथा करमी देवी को न्याय दिलाने की मांग की गयी. बैठक में चिंतामणि पटेल, प्रदीप महतो, विश्वनाथ महतो, रामेश्वर महतो, सुरेंद्र महतो, प्रकाश कुमार चौधरी, सुनील महतो, घनश्याम चौधरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
रामगढ़. बुढ़ाखुखरा के करमी देवी पति स्व रामेश्वर चौधरी ने करम पर्व के दिन रामरतन करमाली पर गाली-गलौज व बलात्कार करने का आरोप लगाया था. वहीं रामरतन करमाली ने मारपीट करने व एसटी-एससी एक्ट के तहत आरोप करमी देवी पर लगाया था. इस संबंध में पुलिस ने बलात्कार व एसटी-एससी एक्ट के तहत दोनों पर मामला दर्ज कर लिया है.
मामले के अनुसंधान के लिए गुरुवार को रामगढ़ इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सच्चिदा प्रसाद सिंह, सअनि उमाशंकर सिंह बुढ़ाखुखरा गांव पहुंचे. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सच्चिदा प्रसाद सिंह ने दोनों पक्षों से अलग-अलग बयान लिया. मामले के संबंध में पूछे जाने पर इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ आवेदन रामगढ़ थाना में दिया गया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना की जांच के लिए पुलिस दोनों पक्षों से घटना के बावत पूछताछ की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement