28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंद को ही मिलेगा सरकारी लाभ

लबगा के आरासाह में ग्राम सभा का आयोजन भुरकुंडा : पतरातू प्रखंड के लबगा पंचायत के आरासाह गांव में सोमवार को विकास योजनाओं को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया शिव प्रसाद मुंडा ने की. ग्राम सभा में पतरातू बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप उपस्थित थे. ग्राम सभा में इंदिरा आवास, शौचालय, […]

लबगा के आरासाह में ग्राम सभा का आयोजन
भुरकुंडा : पतरातू प्रखंड के लबगा पंचायत के आरासाह गांव में सोमवार को विकास योजनाओं को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मुखिया शिव प्रसाद मुंडा ने की. ग्राम सभा में पतरातू बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप उपस्थित थे. ग्राम सभा में इंदिरा आवास, शौचालय, पीसीसी, आंगनबाड़ी, बिजली, मनरेगा, राशन कार्ड, वृद्धापेंशन, विधवापेंशन आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बीडीओ ने कहा कि बीपीएल व जरूरतमंद लोगों को ही सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा.
गैर जरूरतमंदों का नाम सूची से काटा जायेगा. इंदिरा आवास के लिए सरकार ने पैसा भेज दिया है. जिन लोगों को इंदिरा आवास आवंटित हुआ
है, वह जरूरी कागजात जमा कर
पैसा प्राप्त कर सकते हैं. जिनका बैंक खाता नहीं खुला है, उनका खाता खुलवाया जायेगा.बीडीओ ने कहा कि सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी करनेवालों से सख्ती से निबटा जायेगा. उन्होंने महिलाओं से महिला समूह का गठन करने को कहा. कहा कि महिला समूह को रोजगार दिलाना मेरी जिम्मेवारी है. मुखिया श्री मुंडा ने कहा कि लबगा पंचायत में 854 शौचालय में से 125 का निर्माण पूर्ण हो चुका है. पंचायत में 50 इंदिरा आवास का कार्य राशि के अभाव में अपूर्ण है.
इस संबंध में बीडीओ को जानकारी दी जा चुकी है. ग्राम सभा में प्रीतिलता कच्छप, भवानी गोप, लक्ष्मी देवी, सुलाबो देवी, दशमी देवी, सुजाता उरांव, सीताराम महतो, नरेश महतो, नीरज मुंडा, शिव मुंडा, चलेश्वर उरांव, शकुंतला देवी, अजीत सिंह, योगेंद्र सिंह, चरकी देवी, विमला देवी, धनिया देवी, मंजू टोप्पो, पारो देवी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें