ईपीओएस मशीन का जानकारी देते डीएसओ व अन्य मांडू़ प्रखंड के पीडीएस संचालकों के लिए चलाये जा रहे दो दिवसीय इपीओएस प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण में जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिनेश सिंह ने सभी डीलरों को इपीओएस मशीन के संचालन करने की जानकारी देते हुए इसका वितरण किया.
कहा कि जो लाभुक पैसे के अभाव में अनाज उठाव कम करता है वह लाभुक बाद में पैसे देकर शेष अनाज का उठाव कर सकता है. प्रशिक्षण में डीआरडीए निदेशक प्रदीप कुमार, बीडीओ जयकुमार राम, सीओ रवींद्र कुमार, डीडब्लुओ बिनोद कुमार सिन्हा समेत कई डीलर उपस्थित थे.