अस्पताल दो या मौत दो के नारे के साथ अनशन पर बैठे धनंजय कुमार पुटूस
अनशन पर बैठने से पूर्व महात्मा गांधी की समाधि के समक्ष लगाया ध्यान
रामगढ़ : अस्पताल दो या मौत दो के नारे के साथ सुभाष चौक के निकट रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस अनशन पर बैठ गये. उनकी मांग है कि पुराने सदर अस्पताल में चिकित्सा सुविधा पुन: बहाल की जाये.
इसे लेकर समिति की ओर से लंबे समय से अधिकारियों के साथ पत्राचार किया जा रहा था तथा अन्य आंदोलनात्मक कार्यक्रम चलाया जा रहा था. लगभग 10 दिन पूर्व अपने अनशन के संबंध में धनंजय कुमार ने अधिकारियों को लिखित जानकारी दे दी थी. आज अनशन से बैठने से पूर्व धनंजय अपने समर्थकों के साथ दामोदर नद के किनारे गांधी घाट पहुंचे. यहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि के समक्ष अपने समर्थकों के साथ ध्यान लगाया. इसके बाद जुलूस की शक्ल में सभी गांधी चौक चट्टी बाजार, लोहार टोला होते हुये सुभाष चौक पहुंचे.
इस क्रम में उन्होंने बाबा साहब डाॅ भीम राव आंबेडकर, महात्मा गांधी व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. इसके बाद वे सुभाष चौक स्थित माता विघ्न हरणेश्वरी मंदिर के समक्ष अनशन पर बैठ गये. मौके पर धनंजय ने बताया कि सदर अस्पताल के स्थानांतरित हो जाने की वजह से रामगढ़ शहर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आपातकालीन स्थिति में रामगढ़ से लगभग 15 किलोमीटर दूर सदर अस्पताल जाने में परेशानी होती है. दुर्घटना होने की स्थिति में काफी परेशानी का सामना रामगढ़ के लोगों को करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार अविलंब पुराने सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था बहाल करे.
धंनजय के साथ जुटे युवा
गांधी घाट पर ध्यान लगाने, जुलूस में तथा अनशन स्थल पर लोगों की भीड़ देखी गयी. इनमें युवाओं की संख्या अधिक थी. युवाओं में जोश दिख रहा था. कार्यक्रमों में शामिल होने वालों में गुरप्रीत सिंह लक्की, प्रिंस जॉन, मनोहर महतो, संदीप गुप्ता, आशीष ठक्कर,सुधीर कुमार, वीरेंद्र महतो, गौतम सोनी, तारक सोनू, दीपक मिश्रा, रमेश, राजेश, शशि करमाली, विक्की श्रीवास्तव, सुनीता देवी, गीतजा देवी, बेबी देवी, बाबर राम, नवीन श्रीवास्तव,ओम प्रकाश, बबली सिंह, लाल बाबू, नवरंजन राम, मोजन ठाकुर, कैलाश महतो, पप्पू यादव, छोटू वर्मा, अमित कुमार, अभिजीत बनर्जी, संतोष कुमार, अशोक कुमार, मृत्युंजय केशरी, प्रदीप, प्रियांशु सिंह, मो एजाज, रामविलास यादव, रवि यादव, आकाश गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, जीत सिंह, विजय, पकंज, धर्मेंद्र मिश्रा, अखिलेश पाठक समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.