उरीमारी : अपने झुंड से बिछड़े एक हाथी ने बड़कागांव प्रखंड के लुरूंगा गांव में अमृत गंझू का घर तोड़ दिया. घटना 29 अगस्त रात की है. बताया गया कि एक माह पूर्व अमृत के घर को इसी हाथी ने नुकसान पहुंचाया था.
इस संबंध में बड़कागांव के फॉरेस्टर को भी सूचना दी गयी थी, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर अमृत को किसी तरह की मदद नहीं मिली. दोबारा हाथी द्वारा घर तोड़ने के बाद अमृत पूरी तरह टूट चुका है. बड़कागांव प्रखंड प्रमुख राजमुनी देवी ने भी अमृत को तत्काल मदद पहुंचाने की मांग उपायुक्त से की है. बताया गया कि दो दिन पूर्व तक यह हाथी उरेज से पोटंगा होते हुए पसरिया के रास्ते लुरूंगा पहुंचा है. ग्रामीणों ने हाथी को फिलहाल भगा दिया है.