Advertisement
नयीसराय की जमीन को लेकर न्यायालय में पीआइएल
रामगढ़ : झारखंड उच्च न्यायालय में नयीसराय की एक जमीन को लेकर जनहित याचिका दायर की गयी है. इसे लेकर संबंधित विभाग को सूचना दी गयी है. मामला दामोदर पुल से सटे पथ निर्माण विभाग की जमीन के बेचे जाने का है. उक्त पथ निर्माण विभाग के लिए अधिग्रहित है. प्लॉट नंबर सात के उक्त […]
रामगढ़ : झारखंड उच्च न्यायालय में नयीसराय की एक जमीन को लेकर जनहित याचिका दायर की गयी है. इसे लेकर संबंधित विभाग को सूचना दी गयी है. मामला दामोदर पुल से सटे पथ निर्माण विभाग की जमीन के बेचे जाने का है. उक्त पथ निर्माण विभाग के लिए अधिग्रहित है.
प्लॉट नंबर सात के उक्त जमीन का कुल रकबा 46 डिसमिल है. इस जमीन को कब्जा कर बेचा जा रहा है. इसमें अभी तीन डिसमिल जमीन को बेचा गया है. इस संबंध में थाना चौक निवासी अशोक कुमार तिवारी ने जनहित याचिका दायर की है. इनकी ओर से अधिवक्ता निमेश कुमार सिंह पैरवी कर रहे हैं. ज्ञात हो कि नयीसराय समेत पूरे रामगढ़ जिले में सरकारी जमीन की हेराफेरी कर बेचे जाने का सिलसिला जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement