Advertisement
जीएम भूमि का प्रतिवेदन तैयार कर भेजें : राजेश्वरी
रामगढ़ : समाहरणालय के सभागार में बुधवार को भूमि राजस्व व लेटीगेशन पाॅलिसी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वरी बी ने किया. बैठक में राजेश्वरी बी ने समीक्षा करते हुए जिले भर के सभी सीओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने अंचलों के ग्रामवार गैरमजुरूवा भूमि की पहचान कर जल्दसे जल्द जमाबंदी […]
रामगढ़ : समाहरणालय के सभागार में बुधवार को भूमि राजस्व व लेटीगेशन पाॅलिसी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वरी बी ने किया. बैठक में राजेश्वरी बी ने समीक्षा करते हुए जिले भर के सभी सीओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने अंचलों के ग्रामवार गैरमजुरूवा भूमि की पहचान कर जल्दसे जल्द जमाबंदी रद्द करने का प्रस्ताव स्पष्ट मंतव्य के साथ एलआरडीसी कार्यालय को भेजें.
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि चिह्नित किये गये वैसे जीएम प्लाट जो 20 एकड़ व उससे उपर के हैं वैसे चक का नक्शा तैयार कर काॅपी बुक बनाना है. साथ ही वैसे जीएम प्लाट जिसके बीच में रैयती भूमि हो तो रैयती भूमि का भी विवरण नक्शे में दर्शाना है. नक्शे की दो प्रति तैयार करनी है. एक सीओ कार्यालय व दूसरा जिला कार्यालय को भेजना है.
इसके अलावा उन्होंने विभिन्न विभागों के न्यायालय संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि इन मामलों को अधिकारी गंभीरता से लें तथा समय सीमा के अंदर न्यायालय के आदेश का अनुपालन करें. वाणिज्य कर विभाग, विद्युत विभाग समेत अन्य विभागों को राजस्व संग्रह में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसी सुनील कुमार सिंह, एसडीओ किरण कुमारी पासी, एलआरडीसी लियाकत अली समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement