रामगढ़ : अपने बकाया पैसों की मांग को लेकर दामोदर वैली काॅरपोरेशन (डीवीसी) ने सोमवार से विद्युत कटौती शुरू कर दी है. हालांकि इस संबंध में डीवीसी के स्थानीय अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. पूछे जाने पर कि क्या बकाया पैसों के भुगतान की मांग को लेकर विद्युत कटौती प्रारंभ की गयी है. स्थानीय अधिकारियों का कहना था कि कृपा कर डीवीसी के उच्चाधिकारियों से संपर्क करें. वैसे आज से शुरू की गयी विद्युत कटौती बकाये के भुगतान के लिए दबाव बनाने के लिए ही प्रारंभ की गयी है. रामगढ़ जिला डीवीसी कमांड क्षेत्र में आता है. यहां झारखंड विद्युत बोर्ड डीवीसी से विद्युत खरीद कर उपभोक्ताओं को आपूर्ति करता है.
झारखंड के छह जिले डीवीसी कमांड क्षेत्र में आते हैं. इससे पूर्व भी कई बार डीवीसी अपने बकाया भुगतान की मांग को लेकर विद्युत कटौती कर चुका है. लेकिन हर बार उसे कुछ पैसे देकर तथा राजनैतिक दबाव डाल कर आपूर्ति सामान्य कर लिया जाता है. डीवीसी का आरोप है कि प्रतिमाह झारखंड विद्युत बोर्ड जितनी की बिजली उससे खरीदता है. उसका पूरा पैसा कभी भुगतान नहीं किया गया. बची रकम आज भारी बकाया रकम में तब्दील हो गयी है.
पिछली बार झारखंड सरकार ने डीवीसी को आठ सौ करोड़ रुपये का भुगतान करने का आश्वासन दिया था. लेकिन भुगतान नहीं हो पाया. सोमवार से डीवीसी ने दो घंटे 24 मिनट की विद्युत कटौती प्रारंभ की है. डीवीसी सुबह 8.48 से 10.00 बजे तक एक घंटा 12 मिनट तथा रात 8.48 बजे से 10.00 तक एक घंटा 12 मिनट की विद्युत कटौती प्रारंभ की है. पूर्व में की गयी विद्युत कटौतियों के अनुसार बकाया भुगतान नहीं होने की स्थिति में विद्युत कटौती के समय में डीवीसी बढ़ोत्तरी करता है. देखना है इस बार कितने दिनों तक रामगढ़ जिला की जनता को विद्युत कटौती झेलनी होगी.