23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब रेजिमेंट पर देश को गर्व

रामगढ़ : पंजाब रेजिमेंट देश की प्राचीनतम रेजिमेंट है. इस रेजिमेंट का हिस्सा आज से आप बन रहे हैं. जो सभी के लिए गर्व का विषय है. देश को भी पंजाब रेजिमेंट पर गर्व है. उक्त बातें पंजाब रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर अनिल पांडेय ने सोमवार को आयोजित कसम परेड में कही. पंजाब रेजिमेंटल सेंटर […]

रामगढ़ : पंजाब रेजिमेंट देश की प्राचीनतम रेजिमेंट है. इस रेजिमेंट का हिस्सा आज से आप बन रहे हैं. जो सभी के लिए गर्व का विषय है. देश को भी पंजाब रेजिमेंट पर गर्व है.

उक्त बातें पंजाब रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर अनिल पांडेय ने सोमवार को आयोजित कसम परेड में कही. पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ के किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था.

अपने संबोधन के क्रम में ब्रिगेडियर अनिल पांडेय ने नवप्रशिक्षित जवानों को बधाई देते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए हमें दृढ़ संकल्प लेकर देश व सेना की शान को ऊपर उठाने की अपील की. साथ ही नवप्रशिक्षित जवानों से सच्ची लगन, वफादारी व दृढ़ निश्चय के साथ काम करने की सलाह नवप्रशिक्षित जवानों को दी.

पंजाब रेजिमेंट के किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में आयोजित कसम परेड में सोमवार को 348 नव प्रशिक्षित जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, रेजिमेंटल ध्वज गैली को साक्षी मानकर तथा गुरुग्रंथ साहिब व श्रीमदभागवत गीता को स्पर्श कर देश पर सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ली. समारोह के मुख्य अतिथि कमांडेंट ब्रिगेडियर अनिल पांडेय ने खुली जिप्सी पर परेड का निरीक्षण किया.

शपथ ग्रहण करने के बाद नव प्रशिक्षित जवानों ने पंजाब रेजिमेंट के बैंड के सुमधुर धुन पर परेड कर मुख्य अतिथि को सलामी दी. मौके पर पंजाब रेजिमेंट के सैन्य अधिकारी, जेसीओज, जवान तथा उनके परिजन मौजूद थे. साथ ही कसम परेड के दौरान आर्मी स्कूल व केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षिकों समेत रामगढ़ के गण्यमान्य लोग भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें