मुरी : मुरी-गोला पथ पर सिंगपुर मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर को एक बोलेरो (जेएच 01एटी-3719) की चपेट में आकर साइकिल सवार 10 वर्षीय अरबाज खान गंभीर रूप से घायल हो गया.
उसी बोलेरो के चालक ने उसे सिंगपुर नर्सिग होम ले गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया है. मुरी ओपी ने वाहन को जब्त कर लिया है.