गोला : बरियातू निवासी कैलाश महतो (40 वर्ष) की मौत रिम्स में इलाज के क्रम में हो गयी. बताया जाता है कि गुरुवार की रात गोला-चारु पथ के भैरवी जलाशय पुनर्वास भवन के समीप कार की चपेट में आने से कैलाश महतो घायल हो गये थे. उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया था. इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.
उधर, मृतक का शव शनिवार को गांव ले जाया गया. ग्रामीणों ने शव के साथ मुआवजा की मांग को लेकर गोला-चारु पथ को जाम कर दिया. जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. सीओ गणोश महतो व गोला थाना प्रभारी बसंत कुमार ने ग्रामीणों से वार्ता की. सीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को दस हजार की राशि दी गयी. इसके बाद जाम हटाया गया.