if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला लेने से इनकार

कुजू : एरिया के पिंडरा कोलियरी से आ रहे कोयले की गुणवत्ता खराब होने की बात कह कर उसे लेने से सीसीएल केदला बसंतपुर वाशरी प्रबंधन ने इंकार कर दिया. इससे पिंडरा कोलियरी के पदाधिकारी व ट्रांसर्पोटर काफी परेशान है़ घाटोटांड़ : सीसीएल केदला बसंतपुर वाशरी प्रबंधन ने कुजू एरिया के पिंडरा कोलियरी से वाशरी […]

कुजू : एरिया के पिंडरा कोलियरी से आ रहे कोयले की गुणवत्ता खराब होने की बात कह कर उसे लेने से सीसीएल केदला बसंतपुर वाशरी प्रबंधन ने इंकार कर दिया. इससे पिंडरा कोलियरी के पदाधिकारी व ट्रांसर्पोटर काफी परेशान है़

घाटोटांड़ : सीसीएल केदला बसंतपुर वाशरी प्रबंधन ने कुजू एरिया के पिंडरा कोलियरी से वाशरी आने वाले कोयले की गुणवत्ता खराब होने का हवाला देकर उसे लेने से इंकार कर दिया.

पिंडरा कोलियरी से कोयला लेकर आये डंपरों को शनिवार को कांटा घर के पास ही रोक दिया गया. इस बाबत केदला बसंतपुर वाशरी के परियोजना पदाधिकारी एके सिंह ने कहा कि पिंडरा से आने वाले कोयले की गुणवत्ता ठीक नहीं है.

यहां का कोयला वाशरी ग्रेड 4 का है उसमें भी पत्थर की मात्रा ज्यादा रहती है. वाशरी को वाशरी ग्रेड 2 कोयला चाहिए. जिसे दे पाने में पिंडरा कोलियरी सक्षम नहीं है. पहले भी पिंडरा कोलियरी का कोयला खराब आ रहा था जिसके कारण वहां का कोयला लेने से मना कर दिया गया था.

प्रबंधन के अच्छा कोयला देने के आश्वासन के बाद उनका कोयला लेने पर सहमित बनी थी. परंतु प्रबंधन वाशरी को जरूरत के मुताबिक अच्छा कोयला नहीं दे पा रहा है. जिसके कारण आज वहां से कोयला लेकर आये डंपरों को रोक दिया गया.

पिंडरा कोलियरी से कोयला लेकर आये डंपरों को रोक दिये जाने की सूचना पा कर कुजू एरिया के सेल्स ऑफिसर डीके सिंह तथा पिंडरा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी सहित ट्रांसर्पोटर देव राज सिंह के पुत्र केदला वाशरी आकर परियोजना पदाधिकारी एके सिंह से मिल कर बताया कि उनके यहां से आया कोयला तापिन आदि कोलियरियों से आये कोयले से अच्छा है. उन्होंने जांच करा कर ही कोयला लेने की बात कही. इसको लेकर अधिकारियों का दल कोयले का सैंपल लेकर हजारीबाग महाप्रबंधक के पास गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें