24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवनधारा परियोजना बदल देगी भुरकुंडा की तसवीर

भुरकुंडा : सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र अंतर्गत लपंगा जीवनधारा परियोजना शीघ्र खुलने की संभावना है. परियोजना से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा चुका है. कोयला उत्खनन के लिए लगभग दो सौ एकड़ भूमि में चलनेवाले इस प्रोजेक्ट को कोल इंडिया बोर्ड का एप्रूवल भी प्राप्त हो चुका है. कुछ जमीन पर फॉरेस्ट क्लीयरेंस भी […]

भुरकुंडा : सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र अंतर्गत लपंगा जीवनधारा परियोजना शीघ्र खुलने की संभावना है. परियोजना से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा चुका है. कोयला उत्खनन के लिए लगभग दो सौ एकड़ भूमि में चलनेवाले इस प्रोजेक्ट को कोल इंडिया बोर्ड का एप्रूवल भी प्राप्त हो चुका है.
कुछ जमीन पर फॉरेस्ट क्लीयरेंस भी शीघ्र मिल जाने की उम्मीद जतायी जा रही है. सूत्रों ने बताया कि परियोजना क्षेत्र में आनेवाले रैयत भी अपनी जमीन देने को तैयार हैं. कुछ लोग हैं, जो विवाद खड़ा करते हैं. उन्हें भी समझा लिया जायेगा. बताया गया कि वर्ष 2000 में लपंगा खदान बंद हुई थी. जिसके बाद इसे विस्तार देते हुए जीवनधारा के नाम से परियोजना खोलने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. अब इस परियोजना के शीघ्र खुलने की उम्मीद है.
भुरकुंडा में खुलेगा सीसीएल का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट
भुरकुंडा में सीसीएल स्तर का सबसे बड़ा कोयला प्रोजेक्ट खोलने की भी प्रक्रिया चल रही है. देश के पावर प्लांटों को निर्बाध रूप से कोयला आपूर्ति के लिए कोल इंडिया प्रबंधन व कोयला मंत्रालय इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है. इस मेगा प्रोजेक्ट की पहचान कोल इंडिया स्तर पर होगी. बताया जाता है कि इस मेगा परियोजना से लगभग 10 मिलियन टन कोयला सलाना निकाला जायेगा.
एक मिलियन टन होगा उत्पादन
जीवनधारा परियोजना से हर वर्ष एक मिलियन टन (10 लाख टन) कोयले का उत्पादन किया जायेगा. कोयले का ग्रेड सी व डी है. यहां 1.2 करोड़ टन कोयले का भंडार मौजूद है. बताया गया कि परियोजना से 18 वर्षों तक कोयला खनन का कार्य चलेगा. इस दौरान यहां से 74 मिलियन टन ओबी भी निकाला जायेगा. फिलहाल ओबी डंप के लिए स्थल का चयन नहीं हो सका है. स्थल चयन का कार्य फॉरेस्ट क्लीयरेंस पूरा होते ही कर लिया जायेगा.
सीएमडी का है ड्रीम प्रोजेक्ट
जीवनधारा परियोजना सीसीएल के वर्तमान सीएमडी गोपाल सिंह का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है. अधिकारियों की मानें, तो सीएमडी परियोजना खोलने के संबंध में शीघ्र ही निर्देश जारी करने वाले हैं. उनका निर्देश मिलते ही खनन कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें