Advertisement
सिटी सैनिटेशन प्लान तैयार
रामगढ़ : भारत सरकार, नगर व आवास विभाग के निर्देश पर रामगढ़ शहर का सिटी सैनिटेशन (सफाई) प्लान तैयार किया गया है. कुल योजना लगभग चार सौ करोड़ की है. विगत कुछ दिनों से इस संबंध में नगर विकास विभाग द्वारा सर्वे कराया जा रहा था. मंगलवार को इसे लेकर छावनी परिषद के सभागार में […]
रामगढ़ : भारत सरकार, नगर व आवास विभाग के निर्देश पर रामगढ़ शहर का सिटी सैनिटेशन (सफाई) प्लान तैयार किया गया है. कुल योजना लगभग चार सौ करोड़ की है. विगत कुछ दिनों से इस संबंध में नगर विकास विभाग द्वारा सर्वे कराया जा रहा था. मंगलवार को इसे लेकर छावनी परिषद के सभागार में एक बैठक हुई.
बैठक की अध्यक्षता छावनी परिषद के उपाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह ने की. बैठक में रामगढ़ शहर के सर्वे के बाद स्वच्छता के लिए बनाये गये सिटी सैनिटेशन प्लान की संपूर्ण जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी. रांची से आये निम्मी कुमारी, राजकुमार श्रीवास्तव, बीरबल ठाकुर, मो शहनवाज, अशोक पाल, मो मसूद, दीपिका आदि ने तैयार किये गये प्लान की जानकारी दी. बैठक में रेणु सिंह, बेबी देवी, पुरनी देवी, अनमोल सिंह, प्रभु करमाली, कैलाश मुंडा, स्वच्छता दूत राजू चतुर्वेदी, छावनी परिषद के स्वच्छता निरीक्षक केएन तिवारी, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक गणेश प्रसाद, रामगढ़ चेंबर के अध्यक्ष मनजी सिंह, एलडीएम, पेयजल व स्वच्छता विभाग व लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता मुख्य रूप से शामिल थे.
केंद्र सरकार की पॉलिसी के तहत तैयार किया गया है सिटी सैनिटेशन (सफाई) प्लान
केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2015 में झारखंड को एक मॉडल स्टेट घोषित किया गया है. इसके तहत नेशनल अरबन सैनिटेशन पॉलिसी के तहत हर शहर का सिटी सैनिटेशन प्लान होना चाहिए. इसके बगैर शहर की किसी योजना को मंजूरी नहीं दी जायेगी. प्रोजेक्टर के माध्यम से शहर में सफाई की स्थिति की जानकारी दी गयी. साथ ही बताया गया कि वर्तमान में शहर में प्रतिदिन 24 टन कचड़ा निकल रहा है. प्लान के साथ जलापूर्ति भी शामिल है. इस योजना के तहत पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्ति, सफाई कार्य मशीनों से करने आदि की योजना शामिल है.
साथ ही जल संरक्षण भी इस योजना में शामिल है. योजना में सिवरेज सिस्टम को दुरुस्त करते हुए नाली के पानी को शोधन कर दामोदर व अन्य नदी नाले में छोड़े जाने की योजना है. इस योजना के तहत शौचालय, रसोई व स्नान घर के पानी को उचित ढंग से डिस्पोजल, जलपूर्ति व कचड़ा प्रबंधन को रखा गया है. बताया गया कि रामगढ़ शहर में वर्तमान में 70 प्रतिशत घरों में शौचालय है जिसे 100 प्रतिशत करना है. यह योजना को तीन चरण में बांट कर कार्य किया जायेगा.
सिटी सैनिटेशन टास्क फोर्स का गठन
भारत सरकार व नगर विकास व आवास विभाग झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए सिटी सैनिटेशन टास्क फोर्स का गठन किया गया है.
इसमें छावनी परिषद उपाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह, वार्ड सदस्य बेबी देवी, अनमोल सिंह, राजेंद्र नायक, कैलाश मुंडा, पुरनी देवी, प्रभु करमाली, रेणू सिंह, पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता, भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक, एलडीएम, रामगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाबचंद्र अग्रवाल, रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, स्वच्छता दूत व सामाजिक कार्यकर्ता राजू चतुर्वेदी, पत्रकार नीरज अमिताभ, तरुण बागी, प्रदीप कुमार उर्फ बबलू व अशोक मेहता तथा छावनी परिषद के स्वच्छता निरीक्षक केएन तिवारी को रखा गया है.
छावनी परिषद व रामगढ़ नगर परिषद को लेकर असमंजस
मंगलवार को छावनी परिषद में सिटी सैनिटेशन प्लान को लेकर प्रेजेंटेशन दिया गया, लेकिन इसे लेकर असमंजस की स्थिति सामने आयी है. बैठक रामगढ़ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश पर बुलायी गयी तथा सिटी सैनिटेशन टास्क फोर्स का गठन भी नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता के आदेश पर हुआ है. प्रेजेंटेशन में छावनी परिषद के आठ वार्ड का सर्वे रिपोर्ट दिखाया गया. साथ ही बताया गया कि रामगढ़ नगर परिषद का गठन 2013 में हुआ है.
वर्तमान में इसके आठ वार्ड हैं, जो बढ़ कर 30 से ऊपर हो जायेगा. इस मामले में बात उठाने पर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाये. सभी कुछ छावनी परिषद क्षेत्र का बताया गया. इन क्षेत्रों में कार्य बगैर छावनी परिषद के अनुमति के कैसे होगा इस पर कुछ नहीं बताया गया. जबकि रामगढ़ नगर परिषद के गठन की अभी अधिसूचना भी जारी नहीं हुई है. यह रामगढ़ छावनी परिषद के आठ वार्डों के क्षेत्र को छोड़ कर बनाया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement