Advertisement
बाइक जुलूस निकाला गया
चैनगड़ा वासी अब रैक अनलोडिंग से होने वाले प्रदूषण पर भी लगायेंगे रोक. भुरकुंडा. चैनगड़ा क्षेत्र के ग्रामीण प्रदूषण के खिलाफ आसपास के पूरे क्षेत्र में मुहिम चलाने का संकल्प ले चुके हैं. वेंकटेश स्पंज फैक्टरी में प्रदूषण के खिलाफ किये गये आंदोलन के बाद ग्रामीणों ने बाइक जुलूस निकाल कर भुरकुंडा व भदानीनगर क्षेत्र […]
चैनगड़ा वासी अब रैक अनलोडिंग से होने वाले प्रदूषण पर भी लगायेंगे रोक.
भुरकुंडा. चैनगड़ा क्षेत्र के ग्रामीण प्रदूषण के खिलाफ आसपास के पूरे क्षेत्र में मुहिम चलाने का संकल्प ले चुके हैं.
वेंकटेश स्पंज फैक्टरी में प्रदूषण के खिलाफ किये गये आंदोलन के बाद ग्रामीणों ने बाइक जुलूस निकाल कर भुरकुंडा व भदानीनगर क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान हाथों में प्रदूषण बंद करो लिखा हुआ तख्ती लिए हुए थे. मौके पर लोगों ने बताया कि हम लोग प्रदूषण से होनेवाली बीमारियों से लोगों को आगाह करा रहे हैं. प्रदूषण खेतों के लिए अभिशाप है. जल स्रोत भी प्रभावित हो गया है.
मवेशियों को पालने में भी दिक्कत हो रही है. इसका दायरा बहुत बड़ा है. आगे चल कर यही प्रदूषण हमें बीमारियों की सौगात बांटता है.
इसलिए अब हम गांव के 15 किमी के रेडियस में किसी को भी प्रदूषण फैलाने की इजाजत नहीं देंगे. इसके तहत हमारा अगला आंदोलन भुरकुंडा रेलवे स्टेशन रैक अनलोडिंग करने वाले लोगों के खिलाफ होगा. जो बगैर पानी छिड़काव के स्टेशन परिसर में अनलोडिंग कर भारी प्रदूषण फैलाते हैं. इसके अलावा सर्वे ऑफ डंपरों से बिना तिरपाल ढके आयरन ओर की ढुलाई कराते हैं. जिससे पूरा भुरकुंडा क्षेत्र प्रभावित है.
ग्रामीणों ने भुरकुंडा क्षेत्र वासियों से प्रदूषण के खिलाफ होने वाले तमाम आंदोलनों में कंधे से कंधा मिला कर चलने की अपील की है. जुलूस में गिरीशंकर महतो, द्वारिका महतो, सहजीवन महतो, योगेश महतो, नागेश्वर उरांव, सूरज उरांव, ब्रह्मदेव महतो, बालदेव उरांव, सुखदेव उरांव, अरुण उरांव, धनेश्वर उरांव, भागीरथ महतो, मुमताज हुसैन, सुरेश कुमार, गोविंद, जयप्रकाश करमाली, विजय लाल करमाली, अनिल महतो, अजीत कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement