रामगढ़. माता वैष्णो देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव समारोह 13 फरवरी से प्रारंभ होकर 18 फरवरी तक चलेगा. वर्ष 2016 में माता वैष्णो देवी मंदिर के स्थापना के 25 वर्ष पूरे हो गये हैं. मंदिर के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जंयती के मौके पर वार्षिकोत्सव के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
कार्यक्रम का आयोजन माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट, पंजाबी हिंदू युवक संघ व पंजाबी हिंदू महिला समिति व पंजाबी हिंदू बिरादरी के तत्ववाधान में किया जायेगा. रजत जयंती वार्षिकोत्सव की तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. माता के मंदिर में स्थित सोने के गुंबद को चमकाया जा रहा है. माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सूरत चंद्र बासुदेव व महासचिव महेश मारवाह ने बताया कि 13 फरवरी को कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होंगे. शहर में झंडे लगाये जायेंगे. कलश यात्रा के लिए बैंड दल पटना से बुलाया जायेगा.
16 फरवरी को तहसील कचहरी कार्यालय परिसर में माता के जागरण का आयोजन किया जायेगा. जिसमें जालंधर पंजाब के जागरण दल द्वारा भजन गायन किया जायेगा. 17 फरवरी को माता की प्रतिमा को दूध से नहलाया जायेगा. 18 फरवरी को पूजन व भंडारे के साथ वार्षिकोत्सव का समापन होगा. इसे लेकर शुक्रवार को मंदिर परिसर में बैठक हुई.