22 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले ने किया धरना-प्रदर्शन
रामगढ़. भाकपा माले रामगढ़-हजारीबाग जिला कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एसडीओ कार्यालय के समक्ष 22 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. मौके पर जिला सचिव भुवनेश्वर बेदिया ने कहा कि प्रदेश के तीन करोड़, 29 लाख आबादी की 90 प्रतिशत जनता राज्य में अविलंब स्थानीय नीति चाहती है. लेकिन राज्य निर्माण के 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी लोगों की आकांक्षाएं अधूरी है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, रोड, कृषि के विकास के लिए योजनाएं बननी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में भ्रष्टाचार व्याप्त है.
जुलूस की शक्ल में पहुंचे कार्यकर्ता: भाकपा-माले के कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में पार्टी कार्यालय से एसडीओ कार्यालय तक पहुंचे. धरना के बाद उपायुक्त के नाम एसडीओ को मांग पत्र सौंपा गया.
इसमें रामगढ़ जिला को प्रदूषण मुक्त करने, जीवन दानी दामोदर नदी के पानी को स्वच्छ बनाने, प्रदूषण फैलाने वाले फैक्टरी व कंपनी, संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाने, सभी गरीबों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने, फसल बीमा की क्षतिपूर्ति के साथ कृषि ऋण माफ करने, बंद पड़ी गैर मजरुआ जमीन का रसीद काटने की प्रक्रिया शुरू करने, लोकल सेल चालू करने सहित कई मांगे शामिल है.
मौके पर माले हीरा गोप, देवकीनंदन बेदिया, नरेश बड़ाइक, सरयू बेदिया, जयनंदन गोप, लाली बेदिया, विगेंद्र ठाकुर, महादेव मांझी, सरयू मुंडा, अमल कुमार, देवानंद गोप, क्यामुद्दीन अंसारी, करमा मांझी, विजेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे.