अरगड्डा : अरगड्डा चेक पोस्ट के समीप बुधवार की देर रात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना के विरोध में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने गिद्दी-नयीसराय मार्ग को जाम कर दिया.
रोड जाम होने के कारण यातायात बाधित रहा. मौके पर रामगढ़ थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने आश्रितों को मुआवजा देने, पेट्रोलिंग बढ़ाने, सीसीएल के चेक पोस्ट में बैरियर की व्यवस्था आदि करने की मांग की. प्रशासन की पहल पर सिरका परियोजना के पदाधिकारी भी पहुंचे.
पुलिस-प्रशासन व ग्रामीणों की उपस्थिति में हुई वार्ता
पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में ग्रामीणों की वार्ता हुई. वार्ता में रणधीर गुप्ता, हसीबुल अंसारी, दिवाकर प्रसाद सिंह, उषा किरण चौहान, छोटू पटेल, प्रदीप प्रजापति, शांतनु मिश्रा, दिलीप भुइयां आदि शामिल थे. वार्ता में निजी तौर पर सीसीएल प्रबंधन के अधिकारियों ने सहयोग करने की बात कही गयी. चेक पोस्ट पर बैरियर व लाइट लगाने का आश्वासन दिया गया. बाद में अंचलाधिकारी रामगढ़ कुंवर सिंह पहान वहां पहुंचे. उन्होंने सहयोग के तौर पर दस हजार रुपये का सरकारी लाभ मृतक की पत्नी को दिया. विधवा पेंशन देने की भी बात कही.
वार्ता के बाद रोड जाम हटा : वार्ता के बाद रोड जाम हटा लिया गया. रोड जाम करनेवालों में रणधीर गुप्ता, अजय सिंह, शोले अंसारी, भीमसेन चौहान, संदीप यादव, प्रदीप प्रजापति, अनिल साव, संतोष शर्मा, मिन्हाज अंसारी, सुनील यादव, महताब हुसैन, विनोद ठाकुर, भगवान साव, टुनटुन साव, राजा हुसैन, सूरज सोनी, विनोद चौहान आदि मौजूद थे.
लूटपाट के लिए आये थे अपराधी : एसपी : एसपी डॉ एमतमिल वाणन देर रात सुरेश साव के घर पहुंचे थे. वहां उन्होंने परिजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद भागनेवाले रास्ते का भी जायजा लिया. पत्रकारों से कहा कि घटना की जानकारी से पता चलता है कि अपराधी लूटपाट के लिए आये थे. माैके पर एसडीपीओ दीपक कुमार व इंस्पेक्टर गोपीनाथ तिवारी मौजूद थे.