Advertisement
दुलमी के मजदूर का अपहरण
दुलमी : दुलमी प्रखंड के भालू गांव निवासी धर्मेंद्र नायक के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इसकी सूचना धर्मेंद्र ने परिजनों को दी. धर्मेंद्र की पत्नी शोभा देवी ने कहा कि धर्मेंद्र ने जैना मोड़ के पास 65 हजार की राशि लेकर आने को कहा है. इसके बाद उसे छोड़ दिया जायेगा. बताया […]
दुलमी : दुलमी प्रखंड के भालू गांव निवासी धर्मेंद्र नायक के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इसकी सूचना धर्मेंद्र ने परिजनों को दी. धर्मेंद्र की पत्नी शोभा देवी ने कहा कि धर्मेंद्र ने जैना मोड़ के पास 65 हजार की राशि लेकर आने को कहा है. इसके बाद उसे छोड़ दिया जायेगा.
बताया जाता है कि धर्मेंद्र नायक पांव माह पूर्व कई लोगों के साथ कर्नाटक के मैंगलोर काम करने के लिए गया था. उनके साथ भुरकुंडा रिवर साइड व दुलमी प्रखंड के एक दर्जन लोग गये थे. मजदूर जब मैंगलोर पहुंचे, तो एक कंपनी ने उनलोगों को पांच वर्ष के लिए एग्रीमेंट करने के लिए कहा. इस बीच उन्हें छुट्टी भी नहीं देने की बात कही गयी.
इस पर मजदूर भड़क गये. उसी समय मजदूर वापस आ गये. मैंगलोर जाने से पूर्व मुंशी संजय ने मजदूरों को एडवांस राशि दी थी. जब मुंशी को पता चला कि मजदूर वहां से भाग गये हैं, तो उसने मजदूरों से पैसा वसूली के लिए दबाव बनाना शुरू किया. धर्मेंद्र नायक की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि तीन जनवरी को मुंशी संजय कुछ लोगों के साथ भालू गांव पहुंचा और अन्य मजदूरों का घर दिखाने के बहाने मेरे पति धर्मेंद्र को बोलेरो में बैठा कर ले गया.
अब मेरे पति को छोड़ने के लिए 65 हजार रुपये की मांग की जा रही है. उधर, घटना की सूचना भुरकुंडा मजदूरों ने भुरकुंडा थाना में दी, तो उन्हें घटना रजरप्पा थाना क्षेत्र कह कर भेज दिया गया. समाचार भेजे जाने तक रजरप्पा थाना में इसकी सूचना नहीं दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement