Advertisement
10 दिन में पुल नहीं बना, तो आंदोलन
पुल दुरुस्त कराने की मांग को लेकर लोगों ने पुल पर आवागमन रोका गिद्दी(हजारीबाग) : रैलीगढ़ा दोतल्ला से चांदनी चौक जाने के लिए वर्षों पहले बना लोहे का पुल जर्जर हो गया है. जर्जर होने के कारण पुल से होकर आने-जाने में लोगो को परेशानी हो रही है. पुल दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. […]
पुल दुरुस्त कराने की मांग को लेकर लोगों ने पुल पर आवागमन रोका
गिद्दी(हजारीबाग) : रैलीगढ़ा दोतल्ला से चांदनी चौक जाने के लिए वर्षों पहले बना लोहे का पुल जर्जर हो गया है. जर्जर होने के कारण पुल से होकर आने-जाने में लोगो को परेशानी हो रही है. पुल दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. रैलीगढ़ा दोतल्ला के कई लोगों ने प्रबंधन से जर्जर पुल को दुरुस्त कराने की मांग की है. इस मांग को लेकर लोगों ने रविवार को इस पुल पर आवागमन भी बंद रखा.
लोगों ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि 10 दिनों के अंदर इसे दुरुस्त नहीं किया गया, तो इसके विरोध में आंदोलन किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, 90 के दशक में मजदूरों को आने-जाने में असुविधा के मद्देनजर मरनगढ़ा नदी पर इस लोहे पुल का निर्माण प्रबंधन ने कराया था.
पुल को दुरुस्त करने की मांग करनेवालों में रैलीगढ़ा दोतल्ला के भाजयुमो नेता विरेंद्र श्रीवास्तव उर्फ चिंटु लाला, उर्मिला वर्मा, पार्वती देवी, सोनी कुमारी, धनेश्वर राम, प्रमोद रजक, फुलदेव, मुंशी करमाली, सिकंदर सिंह, रामअवध सिंह, तारा कुमारी, अभिषेक कुमार आदि लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement